कुशीनगर :: पडरौना कोतवाली सहित विभिन्न थाना क्षेत्रों से आधा दर्जन अभियुक्तों को पुलिस ने दबोचा, भेजा जेल

डेस्क, कुशीनगर केसरी, कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर ने अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली पडरौना पर पंजीकृत मु0अ0सं0 25/2020 धारा 457,380,411 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1. कादिर अली उर्फ लड्डू पुत्र इसराईल सा0 जंगल जगदीशपुर थाना को0 पडरौना, 2. अमजद पुत्र युनुस सा0 छावनी घोसी टोला थाना को0 पडरौना जिला कुशीनगर जो दूकानो का ताला तोड़कर चोरी गये पैसो तथा चोरी के पैसा से खरिदा गया मोबाईल बरामद कर अनावरण करते हुये बरामद किया गया। गिरफ्तारी / बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।


*गिरफ्तार अभियुक्तगण-*
1. कादिर अली उर्फ लड्डू पुत्र इसराईल सा0 जंगल जगदीशपुर थाना को0 पडरौना। 2. अमजद पुत्र युनुस सा0 छावनी घोसी टोला थाना को0 पडरौना जिला कुशीनगर।


*बरामदगी का विवरण-*
1. चोरी का 2925 रुपया नगद तथा चोरी के पैसे से खरीदा गया लावा का एक अदद मोबाईल।

*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
1. उ0नि0 चन्द्रशेखर सिंह थाना को0 पड़रौना जनपद कुशीनगर। 2. का0 हरिन्द्र नाथ भारती थाना को0 पड़रौना जनपद कुशीनगर।.3. का0 साकिब थाना को0 पड़रौना जनपद कुशीनगर। 4. का0 मिथिलेश थाना को0 पड़रौना जनपद कुशीनगर।


*अवैध शराब बिक्री / निष्कर्षण / परिवहन के विरुध्द की गयी कार्यवाही-* *थाना ने0नौ0-*
थाना ने0 नौ0 पुलिस द्वारा 1 नफर अभियुक्त राधाकृष्ण पुत्र बरसाती साकिन कुर्मीपट्टी थाना ने0 नौ0 जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 20 ली अवैध कच्ची शराब बरामद कर अन्तर्गत मु0अ0सं0 09/20 धारा 60 आबकारी एक्ट में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।


*चोरी की 02 अदद मोटर साइकिल के साथ 02 अभियुक्त अवैध शस्त्र के साथ गिरफ्तार-* *थाना तुर्कपट्टी-*
थाना तुर्कपट्टी पुलिस द्वारा 02 नफर अभियुक्तों 1.सोनु तिवारी पुत्र हरेन्द्र तिवारी साकिन अमवा तिवारी, 2.प्रमोद प्रसाद पुत्र बखेड़ी प्रसाद साकिन नवतन हर्दो थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार उनके कब्जे से चोरी की 02 अदद मो0 सा0 UP 53 P 3683, UP 57 L 6983 व एक अदद तमन्चा मय कारतूस 12 बोर व एक अदद अवैध चाकू बरामद कर क्रमश: अन्तर्गत मु0अ0सं0 37/20 धारा 41/411 भादवि, मु0अ0सं0 38/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं0 39/20 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।


*वांछित की गिरफ्तारी-(कुल- 01)-*
*थाना कप्तानगंज-*
थाना कप्तानगंज पुलिस द्वारा 1 नफर वांछित अभियुक्त किशन सिंह पुत्र रामाश्रय सिंह महुअवा मस्जिदीया थाना हाटा जनपद कुशीनगर को अन्तर्गत मु0अ0सं 12/20 धारा 363,366 भादवि में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*वारंटियों की गिरफ्तारी-(कुल- 02)-*
जनपद कुशीनगर के विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा 02 वारंटियों को गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी।


*जनपद कुशीनगर पुलिस द्वारा शान्ति भंग में की गयी निरोधात्मक कार्यवाही-*
जनपद कुशीनगर के विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा 14 नफर अभियुक्तों को शान्ति भंग में गिरफ्तार कर धारा 151 सीआरपीसी के अन्तर्गत आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी।


*कार्यवाही एक नजर में =*
1- मोटर वाहन अधिनियम में की गयी कार्यवाही –सीज-00, कुल वाहन 54-, शमन शुल्क-27400/-
2- 34/290 भादवि में की गयी कार्यवाही- 06 (कुबेरस्थान)
3- वारंटियों की गिरफ्तारी- (02)
4- वांछित की गिरफ्तारी- (05)
5- आबकारी अधिनियम में की गयी कार्यवाही मु0-01, अभि0-01, बरामदगी- 20 ली0 अवैध कच्ची शराब।
6- आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत की गयी कार्यवाही मु0-02, अभि0-02, बरामदगी-एक अदद तमन्चा 12 बोर मय कारतूस व एक अदद अवैध चाकू।