अन्नपूर्णा श्रीवास्तव मिर्जापुर। जिला अधिकारी मिर्जापुर के निर्देशन में अध्यापक पात्रता परीक्षा टीईटी 2019 नकल विहीन व शांतिपूर्वक ढंग से जनपद में संपन्न हो गया।
बता दें कि जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल अध्यापक पात्रता परीक्षा 2019 शांति पूर्ण रूप से संपन्न कराने की बात कही। परीक्षा के दौरान जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल स्वयं जुबली इंटर कॉलेज सहित कई स्कूलों में जाकर जायजा लिया। इसके अतिरिक्त अपर जिलाधिकारी यूपी सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी एम.ए. अंसारी, उप जिलाधिकारी सदर गौरव श्रीवास्तव, मड़िहान विमल कुमार दुबे, लालगंज शिवकुमार, डिप्टी कलेक्टर सुरेंद्र बहादुर सिंह सहित जनपद के अन्य सभी वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा परीक्षा को नकल विहीन व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में प्रत्येक केंद्र पर भ्रमण किया गया। वहीं जनपद में शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराने के लिए 18 केंद्र बनाए गए थे।
मिर्जापुर :: जिलाधिकारी सहित वरिष्ठ अधिकारीयों ने जनपद के १८ केंद्रों पर शांतिपूर्वक संपन्न हुआ टीईटी परीक्षा केंद्र का लिया जायजा