मिर्जापुर :: मैच के सातवें दिन मास्टर क्रिकेट एकेडमी ने सुपर किंग सुरियावां व लक्ष्मी हॉस्पिटल वाराणसी ने भदोही एकेडमी को हराया

अन्नपूर्णा श्रीवास्तव, मिर्जापुर/भदोहभदोही। सुरियावां क्षेत्र के मेढ़ी मैदान पर चल रहे तेजधर ब्रह्मबाबा खेल समिति द्वारा संचालित 'तेजधर ब्रह्माबाबा राज्यस्तरीय क्रिकेट महाकुंभ 2020' के सातवें दिन हुए पहले मैच में स्थानीय टीम मास्टर क्रिकेट एकेडमी ने सुपर किंग सुरियावां को 9 विकेट से पराजित कर अगले दौर मे प्रवेश किया। सुपर किंग सुरियावां टांस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के मैच में 18वे ओवर में सभी विकेट खोकर 88 रन बनाए। जिसमें राहुल बिंद 42 तथा संदीप गौड़ के 20 रनो के अलावा अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके।


बता दें कि मास्टर एकेडमी की तरफ से गेंदबाजी में विशाल कालिया ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिया। आनंद को 2 विकेट तथा जगदीश को एक विकेट मिले। जवाब में खेलने उतरी मास्टर क्रिकेट एकेडमी ने 1 विकेट खोकर लक्ष्य को 11वे ओवर में आसानी से हासिल कर लिया। जिसमें सचिन नाबाद 35 रन महेश के नाबाद14 रन व प्रकाश ने 13 रन बनाए। वहीं सुरियावां की तरफ से गेंदबाजी में कोई भी कुछ खास नहीं कर पाए। इस दौरान दूसरे मैच में लक्ष्मी हॉस्पिटल वाराणसी ने भदोही एकेडमी को 49 रनों से पराजित कर अगले दौर मे प्रवेश किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वाराणासी ने निर्धारित ओवरों में 7 विकेट पर 138 बनाये। जिसमें विजय चौहान 34 रन किशन जायसवाल 28 रन तथा अभिनव सिंह ने 24 रनों का योगदान किया। भदोही के तरफ से गेंदबाजी करते हुए साकेत ,लोलारख व संदीप को एक-एक विकेट मिले। जवाब में खेलने उतरी भदोही की पूरी टीम मैच के 15वे ओवर में 89 रनों पर ऑलआउट हो गयी। जिसमें शाकिब अंसारी 18, मृदुल राय 13, तथा चंद्रेश राय12 रनों का योगदान किया। वाराणसी के गेंदबाज अवनीत पांडेय 4 विकेट तथा विशाल यादव ने 2 विकेट लिए।इसके पूर्व के मैच के विशिष्ट अतिथि जिलापंचायत सदस्य भूपेंद्र यादव व समाजसेवी जगदीश सरोज ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर उनका हौसला बढ़ाया। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, सचिव अमरसिंह, दिनेश दादा,राजकुमार सरोज,परमेन्द्र गौतम, जे पी सिंह,सुजीत शर्मा, शशि यादव, राहुल आदि लोगों ने खेल सकुशल सम्पन्न कराये। 26 जनवरी का मैच लखनऊ-प्रयागराज, जौनपुर-मिर्जापुर के बीच खेला जाएगा।


Popular posts
बेतिया(प.चं.) :: समय पर राशन नही मिलने से उपभोक्ता परेशान, उपभोक्ताओं ने डीलर पर लगाया कम तौलने का आरोप, प्रखंड विकाश पदाधिकारी ने किया जांच, डीलर को लगाई कड़ी फटकार
Image
कुशीनगर :: रिपोर्ट के बारे में पूछने गए गुण्डागर्दी करते हुए डाक्टर ने परिजन को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, मुकदमा नहीं हुआ दर्ज, पीड़ित हुआ न्याय से वंचित
Image
कुशीनगर :: डीप्टी कमिश्नर इन्कम टेक्स कानपुर ने कान्हा फाईनेंन्सियल एडवाइजर एण्ड इन्फ्राटेक का किया शुभारंभ
Image
वाल्मीकिनगर(प.च.) :: पौष पूर्णिमा के पावन अवसर पर स्वरांजलि सेवा संस्थान द्वारा 69 वीं नारायणी गंडकी महाआरती कार्यक्रम का किया गया आयोजन
Image
कुशीनगर :: महिला फुटबाल प्रतियोगिता का पहला मैच मैरवां व सिवान के बीच खेला गया, सिवान की टीम 3-1 से बिजयी हुई
Image