मिर्जापुर :: तेजधर ब्रह्मबाबा खेल समिति के सौजन्य से चल रहे राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के 11 वें दिन लक्ष्मी हॉस्पिटल वाराणसी व किंग्स इलेवन सुरियावां पहुंचे सेमीफाइनल में

अन्नपूर्णा श्रीवास्तव, मिर्जापुर/भदोही। सुरियावां क्षेत्र के मेढ़ी मैदान पर तेजधर ब्रह्मबाबा खेल समिति के सौजन्य से चल रहे राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के 11 वें दिन दो मैच खेले गए।जिसमें किंग्स इलेवन सुरियावां व लक्ष्मी हॉस्पिटल की टीम ने अपने अपने मैच जीतकर अंतिम चार में जगह बनायीं।


पहला मुकाबला प्रतापगढ़ और किंग्स इलेवन सुरियावा की टीम से हुआ। प्रतापगढ़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 8 विकेट पर 145 रन बनाए। जिसमें सबसे ज्यादा रवि कुमार ने 41 रन ,रुबन ने 28 व अनिल कुमार ने 24 रनों का योगदान किया। किंग्स इलेवन की ओर से गेंदबाजी करते हुए संदीप भारतीया को दो विकेट मिले। जबकि भानु सिंह, मोहम्मद उमर, वेद प्रकाश ,आशीष व मंगेश एक-एक विकेट मिले ।जवाब में खेलने उतरी किंग्स इलेवन की टीम ने 4 विकेट की कीमत पर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। किंग्स इलेवन की ओर से सबसे ज्यादा मोहम्मद उमर 35 रन ,अश्विनी सिंह 20,सन्दीप भारतीया ने 20 रनो का योगदान किया। प्रतापगढ़ की ओर से अनिल को दो विकेट मिले, पवन व रुबन को एक-एक सफलता मिली। दूसरा मुकाबला लक्ष्मी हॉस्पिटल वाराणसी व मास्टर क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया।मास्टर क्रिकेट के कैप्टन किशन उपाध्याय ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लक्ष्मी हॉस्पिटल की टीम ने निर्धारित पन्द्रह ओवरों में 8 विकेट पर 106 रन बनाए। जिसमें अभिनव सिंह व विमल 19 ,19 रन बनाए अनुराग व किशन जायसवाल ने 14,14 रनों का योगदान किया।मास्टर क्रिकेट एकेडमी की ओर से जगदीश व आनन्द को दो , दो विकेट मिले, रोहित व शिवराज को एक एक विकेट मिला।जबाब में खेलने में उतरी मास्टर क्रिकेट एकेडमी 74 रनों पर सिमट गयीं।जिसमें सचिन व शिवराज ने 15,15 रनों का योगदान किया रोहित ने 12 रन बनाए बाकी के बल्लेबाज दहाई के आकंड़े तक नही पहुंच सके।लक्ष्मी हॉस्पिटल की ओर गेंदबाजी करते हुए अभिनव ने 3 विशाल यादव व विमल गौतम ने दो दो विकेट लिए।इससे पूर्व आज के मैच की मुख्य अतिथि सपा नेत्री मधुबाला यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इस मौके पर संजय श्रीवास्तव अभयराज सिंह, सचिव अमरसिंह , राजमणि पांडेय, राजकुमार सरोज,हरी सिंह चौहान, रामजीत यादव, दिनेश दादा,धर्मेंद्र सरोज,रमेश चन्द्र यादव ददा, सर्वेश यादव जमीदार बिंद,नमन साहू, परमेन्द्र गौतम, जे पी सिंह,शशि यादव , राजारामसिंह आदि लोग उपस्थित रहे।संचालन विजय शंकर राय ने किया। 30 जनवरी का मैच आज़मगढ़ बनाम निगोह जौनपुर के बीच खेला जाएगा।