विजय कुमार शर्मा, बिहार, मुजफ्फरपुर। जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के अखाड़ाघाट रोड में अपराधियों ने पेशकार के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी। बाइक सवार नकाबपोश अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया और जीरोमाइल की तरफ फरार हो गए। अपराधियों ने पेशकार के बेटे के सिर में पिस्टल सटाकर गोली मारी है। घायल युवक को एसकेएमसीएच ले जाया गया, यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान अहियापुर साधु गाछी शेखपुर के अरविंद शरण के बेटे विनीत कुमार उर्फ सानू (30) के रूप में हुई है। उसके पिता समस्तीपुर के रोसड़ा कोर्ट में पेशकार हैं। समस्तीपुर के रोसड़ा कोर्ट के पेशकार अरविंद शरण के बेटे विनीत कुमार को बाइक सवार दो नकाबपोश अपराधियों ने शुक्रवार रात अखाड़ाघाट स्थित आईसीआईसीआई बैंक के सामने गोली मार दी।
मुजफ्फरपुर :: पेशकार के बेटे की गोली मारकर किया हत्या