समस्तीपुर :: मुखिया की बहू की गोली मारकर हत्या, दो माह पूर्व ही हुई थी शादी

समस्तीपुर :: शिवाजीनगर थाना क्षेत्र के सरहिल्ला में बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर एक महिला की हत्या कर दी। वह विभूतिपुर थाना क्षेत्र के बेलसंडी तारा की मुखिया किरण देवी के पुत्र सिद्धार्थ की पत्नी नेहा कुमारी ( 23) थीं। लोगों ने उसे सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।  सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है।  घटना के बाद परिवार को लोग काफी सहमे हैं। घटना का कारण साफ नहीं हो सका था। बताया गया कि मंगलवार को  सिद्धार्थ समस्तीपुर से पैर की ड्रेसिंग कराकर पत्नी के साथ मौसी के घर सरहिल्ला आया था। शाम में दरवाजे पर पत्नी और दोस्त वीरेंद्र के साथ टहल रहा था। इसी बीच बाइक सवार तीन अपराधियों ने फायर कर दी। गोली सिद्धार्थ की पत्नी नेहा के सिर में लगी।


गौरतलब है कि 26 दिसंबर को दलसिंहसराय दाहु चौक के निकट अपराधियों ने गोली मार कर सिद्धार्थ को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था। मामले को लेकर विभूतिपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई थी। सिद्धार्थ के चाचा गिरीश राय को वर्षों पूर्व अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।  वर्ष 1991 में अपराधियों ने सिद्धार्थ के पिता राजेश कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी थी।


Popular posts
कुशीनगर :: महिला फुटबाल प्रतियोगिता का पहला मैच मैरवां व सिवान के बीच खेला गया, सिवान की टीम 3-1 से बिजयी हुई
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: चोरों ने घर व साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान उड़ाए, मुकदमा दर्ज
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: ऐतिहासिक शिक्षक आंदोलन का अपमानजनक एवम दुःखद अंत : प्रो रणजीत
Image
कुशीनगर :: भूमि के झगड़े को लेकर एक अधेड़ को पीटकर उतारा मौत के घाट, केस दर्ज, चार हिरासत में
मिर्जापुर :: पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद ने अपने कार्यकर्ताओं से घर पर हीं किया बुद्ध पूर्णिमा मनाने की अपील
Image