विजय कुमार शर्मा, सिवान, बिहार। मांं युथ ऑर्गनिजेशन द्वारा सारण सम्मान समारोह 2020 राजभवन नेवाजी टोला छपरा मे सम्पन्न हुआ। जिसमे छपरा सिवान एव गोपालगंज के सैकड़ों लोगों को समाज मे किये गये उल्लेखनीय कार्य के लिए सम्मानित किया है ।इस कार्यक्रम में युवा शक्ति को समाज सेवा के क्षेत्र में किये गये कार्य के लिए समाज मित्र सम्मान दिया गया ।नन्हें सिंह ,चन्दन कुमार ,प्रमोद सहवाल , अनुज कुमार एवं भोला सिंह युवा शक्ति की 5 सदस्यीय कमेटी ने यह सम्मान प्राप्त किया।
बता दें कि युवा शक्ति की स्थापना 12 मार्च 2017 को देवराहा बाबा के मठिया महम्मदपुर सिवान मे हुई थी तब से युवा शक्ति समाजिक शैक्षणिक और धार्मिक कार्य जमीनी स्तर पर कर रही हैं। समाज में युवाओं एक लिए उम्मीद की किरण बन कर उभर रही हैं युवा शक्ति। यह एक गैर राजनीतिक संगठन है और इसीलिए आज दिन प्रति दिन नये आयाम स्थापित कर रही हैं। आज युवा शक्ति 4500 सदस्यों के साथ बिहार के 6 जिलों के साथ उत्तर प्रदेश झारखंड हरियाणा एव दिल्ली में और भी साथीओ को समाजिक कार्य के लिए जोड रही हैं। समाज मित्र से सम्मानित होने के बाद एक नये जोश जुनून के साथ समाज मे कार्य किया जायेगा यह बाते युवा शक्ति के सक्रिय सदस्य रजनीश ने कही जय युवा शक्ति। आजाद रहिये विचारों से बंधे रहिये संस्कारों यही हमारा सिद्धांत है।