सोनभद्र :: सेवानिवृत्त कर्मचारियों को दी गई भावभीनी विदाई

अनूप श्रीवास्तव/प्रवीण कुमार, बीजपुर, सोनभद्र। एनटीपीसी रिहंद परियोजना में कार्यरत चार कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के उपलक्ष्य में प्रशासनिक भवन स्थित प्रेक्षागृह में उन्हें भावभीनी विदाई दी गई।


इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित महाप्रबंधक (ओ एंड एम) श्री ए सी साहू ने सेवानिवृत कर्मचारियों को अंगवस्त्र भेंट कर उन्हें सम्मानित किया । तत्पश्चात मुख्य अतिथि श्री साहू ने सेवानिवृत कर्मियों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर उन सभी का अभिनंदन किया ,एवं श्री अनीता चटर्जी जी ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों के पत्नियों को अंगवस्त्र प्रदान कर उनका सम्मान किया। अपने सम्बोधन के दौरान श्री साहू ने सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारियों के सेवाओं की तारीफ करते हुए उनके बेहतर भविष्य के लिए कामना की।इसके पूर्व एसोसिएशन एवं विभिन्न यूनियन के प्रतिनिधियों ने सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारियों को माल्यार्पण तथा उनकी पत्नियों को पुष्पगुच्छ प्रदान कर उनका अभिनंदन किया। सेवानिवृत कर्मचारियों में ऑपरेशन विभाग के कार्यकारी सचिव शंकर लाल भट्टाचार्जी, सी.आर.एफ. विभाग के कनिष्ठ इंजीनियर श्याम लाल, सी एच पी विभाग के प्रचालक राम कुमार एवं बी एम डी विभाग के तकनीशियन मंधारी ने अपने-अपने संबोधन के जरिए रिहंद परियोजना में बिताए गए अपने कार्यकाल एवं अनुभव को प्रेक्षागृह में उपस्थित लोगों के समक्ष बाँटे। समारोह के दौरान महाप्रबंधक (एफ़ एम) एम रमेश व महाप्रबंधक (ऑपरेशन) ए के चटोपाध्याय, अपर महाप्रबंधक (मा0 सं0) के एस मूर्ति तथा विभागाध्यक्षगणों के साथ-साथ विभिन्न यूनियन व एशोसिएशन के प्रतिनिधिगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संयोजन मा0 सं0 विभाग के राम प्रसाद ने किया। संचालन व धन्यवाद ज्ञापन संतोष कुमार विश्वकर्मा ने किया।


Popular posts
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: चोरों ने घर व साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान उड़ाए, मुकदमा दर्ज
कुशीनगर :: रिपोर्ट के बारे में पूछने गए गुण्डागर्दी करते हुए डाक्टर ने परिजन को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, मुकदमा नहीं हुआ दर्ज, पीड़ित हुआ न्याय से वंचित
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: महिला चिकित्सक व उनके कर्मी द्वारा पत्रकार के साथ किया गया दुर्व्यवहार, संघ से पत्रकार ने की विधि सम्मत कार्यवाही की लगाई गुहार
रांची(झारखंड) :: रंगदारी मांगने वाले पांडेय गिरोह का गुर्गा धराया, हथियार जब्‍त
Image
कुशीनगर :: भूमि के झगड़े को लेकर एक अधेड़ को पीटकर उतारा मौत के घाट, केस दर्ज, चार हिरासत में