सुपौल :: पुलिस ने गुप्त सूचना पर अपराध की योजना बनाते तीन बदमाश को गिरफ्तार

विजय कुमार शर्मा, बिहार, सुपौल। पुलिस ने गुप्त सूचना पर अपराध की योजना बनाते तीन बदमाश को गिरफ्तार। तलाशी में उनके पास से एक पिस्टल भी मिली। गिरफ्तार युवकों में मासूम आलम, रिजवान आलम और वशी आलम मधेपुरा सदर थाना क्षेत्र के मस्जिद चौक वार्ड 10 का रहने वाला है। पुलिस मामला दर्ज कर उनसे पूछताछ कर रही है।


बताया जा रहा है कि पुलिस को मंगलवार की रात करीब 10 बजे गुप्त सूचना मिली थी कि नुनुपट्टी के पास बदमाश जुटे हैं और कोई वारदात करने वाले हैं। सूचना पर सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे। पुलिस गाड़ी को देखते ही युवक इधर-उधर भागने लगे। पुलिस ने बुलेट सवार तीनों युवकों को पकड़ा। सदर थानाध्यक्ष के मुताबिक पूछताछ में बताया कि वे लोग पिस्टल खरीदने इधर आए थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गए युवकों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। सूत्रों की मानें तो जिले में बड़े पैमाने पर हथियार खरीद बिक्री का धंधा इन दिनों चल रहा है। इलाके में सक्रिय हथियार तस्कर युवाओं को पिछले एक महीने में करीब दो दर्जन से अधिक पिस्टल बेचा है। यहीं कारण है कि युवा अपराधियों की सक्रियता बढ़ी है जो पुलिस के लिए सिरदर्द बने हैं।


Popular posts
कुशीनगर :: महिला फुटबाल प्रतियोगिता का पहला मैच मैरवां व सिवान के बीच खेला गया, सिवान की टीम 3-1 से बिजयी हुई
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: चोरों ने घर व साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान उड़ाए, मुकदमा दर्ज
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: ऐतिहासिक शिक्षक आंदोलन का अपमानजनक एवम दुःखद अंत : प्रो रणजीत
Image
कुशीनगर :: भूमि के झगड़े को लेकर एक अधेड़ को पीटकर उतारा मौत के घाट, केस दर्ज, चार हिरासत में
मिर्जापुर :: पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद ने अपने कार्यकर्ताओं से घर पर हीं किया बुद्ध पूर्णिमा मनाने की अपील
Image