बेतिया(प.चं.) :: एक भारत श्रेष्ठ भारत योजना पर चित्रकला और रस्सा कसी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

 








शहाबुद्दीन अहमद, बेतिया(प.चं.), बिहार। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के फील्ड आउटरीच ब्यूरो द्वारा आज एक भारत श्रेष्ठ भारत थीम पर चित्रांकन और रस्सा कस्सी प्रतीयोगीता का आयोजन बेतिया के संत कोलंबस हाई स्कूल मे किया गया।
जैसा कि विदित है “एक भारत श्रेष्ठ भारत”, एक ऐसी नयी और प्रभावशाली योजना है जो भारत सरकार द्वारा शुरु की गयी हैं। प्रधानमंत्री, श्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय एकता दिवस (31 अक्टूबर 2015, सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्म दिवस) पर इस नयी पहल को शुरु करने की घोषणा की थी। इस योजना का उद्देश्य मौजूदा सांस्कृतिक संबंधों के माध्यम से देश के विभिन्न भागों में एकता को बढ़ावा देना हैं । इस योजना को लागू करने का उद्देश्य पूरे देश के लोगों को एक दूसरे से जोड़ना हैं और साथ ही भारत के विविभन्न संस्कृतियों को करीब से समझना भी है।
चित्रकला प्रतियोगिता में विविधता में एकता विषय पर स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया | इस प्रतियोगिता में लगभग 100 बच्चों ने भाग लिया | और रस्सी कसी प्रतियोगिता में कक्ष 8 और 9 के लड़कियों ने भाग लिया जिसमें कक्ष 9 की लड़कियों ने जीत दर्ज किया और इस प्रतियोगिता में स्कूल के बच्चों में उत्साह देखते ही बन रहा था। इस अवसर पर फील्ड आउटरिच ब्यूरो के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी, श्री जावेद अंसारी, ने “एक भारत श्रेष्ठ भारत” योजना के बारे में बताते हुए कहा कि “एक भारत श्रेष्ठ भारत” के द्वारा भारत के राज्यों के संस्कृति और परम्पराओं के बारे में बताया जा रहा है, जिससे लोगों की पारस्परिक समझ को बढ़ावा मिलेगा और आपसी संबंध मजबूत होंगे। वही इस संबंध मे संत कोलंबस स्कूल के पार्यावरण शिक्षक सुजीत कुमार ने बताया की इस तरह के कार्यक्रम से बच्चो को एक भारत श्रेष्ठ भारत जैसी योजना को बताना बहुत आवश्यकता है। इस तरह का कार्यक्रम भारत सरकार द्वारा चलाया गया बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना के साथ महत्वपूर्ण है। विधालय मे पढ़ रही कक्षा 6 की छात्रा खुशी पाल व कक्षा 8 की छात्रा पूर्णिमा कुमारी ने बताया जिस तरह से हमलोगो को पढ़ाई आवश्यकता है उसी तरह से हमलोगो को खेल कूद भी जरूरी है। यह सरकार का बहुत ही अच्छी कार्यक्रम है। इससे बच्चो मे पढ़ाई के साथ साथ खेल कूद के बारे मे बताया जा रहा है जो की बहुत ही अच्छा लग रहा है।
इसी आयोजन के तहत एक अन्य कार्यक्रम दिनांक 28 फरवरी, 2020 को 10 बजे सुबह, संत कोलंबस हाई स्कूल पश्चिम चंपारण में परिचर्चा सह प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।








Popular posts
वाल्मीकिनगर(प.च.) :: पौष पूर्णिमा के पावन अवसर पर स्वरांजलि सेवा संस्थान द्वारा 69 वीं नारायणी गंडकी महाआरती कार्यक्रम का किया गया आयोजन
Image
कुशीनगर :: रिपोर्ट के बारे में पूछने गए गुण्डागर्दी करते हुए डाक्टर ने परिजन को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, मुकदमा नहीं हुआ दर्ज, पीड़ित हुआ न्याय से वंचित
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: चोरों ने घर व साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान उड़ाए, मुकदमा दर्ज
मिर्जापुर :: कोरोना जैसी वैश्विक महामारी की खात्मा के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद ने भगवान बुद्ध से किया प्रार्थना, कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने घर पर ही सादगी पूर्वक मनाया बुद्ध पूर्णिमा
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीरांगना, बेतिया राज के अंतिम महारानी जानकी कुंवर की 150वीं जन्म शताब्दी समारोह के आयोजन
Image