बेतिया(प.चं.) :: हथियार दिखाकर 5 लाख की रंगदारी का मामला हुआ उजागर, प्राथमिकी दर्ज

शहाबुद्दीन अहमद, बेतिया(प.चं.), बिहार। स्थानीय मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आईटीआई पूर्वी कर्गाहिया के जयप्रकाश नगर निवासी ,रिटायर्ड फौजी बृज किशोर पाठक को कतिपय तत्वों ने हथियार का भय दिखाकर 5 लाख की रंगदारी की मांग की है ,रंगदारी नहीं देने पर हत्या की धमकी दी गई है, इससे उनका पूरा परिवार दहशत में है। इस बाबत रिटायर फौजी बृज किशोर पाठक ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है ।थाना अध्यक्ष अशोक कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि रिटायर्ड फौजी के आवेदन केअनुसार इन ही के मोहल्ले की सुजीत कुमार व दीपेंद्र कुमार सहित 8- 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है, जांच उपरांत अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
प्राथमिकी में ब्रिज किशोर पाठक ने बताया है कि सभी आरोपी उसके दरवाजे पर आकर रंगदारी स्वरूप ₹5 लाख की मांगने करने लगे ,इनकार करने पर सीने पर हथियार सटाकर हत्या करने की धमकी दी ,फिर घर के अंदर से पत्नी व बच्चों को घसीट कर ले आए गले से सोने की चेन व पॉकेट से ₹50 हजार निकाल लिए जाते जाते कहा कि एक हफ्ते में ₹5 लाख नहीं देने पर सब को मारकर घर कब्जा कर लेने की धमकी आरोपियों ने दी है।
मुफस्सिल क्षेत्रों में इस तरह की घटना दिन प्रतिदिन सुनने को मिल रही है ,इस तरह की घटना के परिपेक्ष में पुलिस प्रशासन की कमी नजर आ रही है ,अगर पुलिस प्रशासन चुस्त-दुरुस्त रहती तो अपराधी इस तरह की रंगदारी मांगने का खुल्लम-खुल्ला इरादा नहीं करते और अपराधियों को अगर समय पर सजा मिल जाती तो उनका मनोबल टूट जाता मगर ऐसा नहीं हो पा रहा है, जिससे अपराधी अपराध करने में तनिक भी संकोच नहीं कर रहे हैं।


Popular posts
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: भारतीय आजाद मंच के द्वारा नप सभापति को सम्मान पत्र से किया गया सम्मानित
Image
रांची(झारखंड) :: रंगदारी मांगने वाले पांडेय गिरोह का गुर्गा धराया, हथियार जब्‍त
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: चोरों ने घर व साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान उड़ाए, मुकदमा दर्ज
कुशीनगर :: भूमि के झगड़े को लेकर एक अधेड़ को पीटकर उतारा मौत के घाट, केस दर्ज, चार हिरासत में
कुशीनगर :: रिपोर्ट के बारे में पूछने गए गुण्डागर्दी करते हुए डाक्टर ने परिजन को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, मुकदमा नहीं हुआ दर्ज, पीड़ित हुआ न्याय से वंचित
Image