बेतिया(प.चं.) :: पार्षदगण के सहयोग से सुधरेगा सामुदायिक स्वास्थ्य और पोषण का स्तर : गरिमा

शहाबुद्दीन अहमद, बेतिया(प.चं.) बिहार। एक दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न हुआ। जिसमें नगर परिषद सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि शहरी स्वास्थ्य मिशन की ओर से शहरी आबादी में सामुदायिक स्वास्थ्य एवं पोषण के स्तर में सुधार लाने एवं गरीब और वंचित आबादी को स्वास्थ्य का विशेष लाभ देने के लिए एक बेहतर प्रयास प्रयास किया गया है। इस वार्ड पार्षदगण के प्रशिक्षण में नागरिकों के स्वास्थ्य के प्रति उनको जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के इस प्रयास के लिए मैं धन्यवाद देती हूं ताकि शहरी लोगों का जीवन और बेहतर हो सके । वे नगर के जौली ग्रैंड होटल के सभागार में शनिवार को शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत एक दिवसीय कार्यशाला में पार्षदगण को संबोधित कर रही थी।इस दौरान प्रशिक्षण का शुभारंभ नप सभापति श्रीमती गरिमा देवी सिकारिया एवं सिविल सर्जन अरुण कुमार सिन्हा, कार्यपालक पदाधिकारी विजय कुमार उपाध्याय, डॉ किरण शंकर झा समेत अन्य चिकित्सकों ने किया। साथ ही शहरी क्षेत्र में 14 आशा की बहाली हो जाने और खाली जगहों पर आशा की नियुक्ति के लिए सभी वार्ड पार्षदगण को शीघ्र चयन कर इस शहरी स्वास्थ्य मिशन के लक्ष्य को आगे बढ़ाने में सहयोग की अपील सिविल सर्जन ने की। वहीं नगर के वार्ड संख्या- 2 में अब तक शहरी स्वास्थ्य केंद्र नहीं खोले जाने की दिशा में सिविल सर्जन साहब ने सभापति से भवन या जगह उपलब्ध कराने के लिए अनुरोध किया। उन्होंने बताया वार्ड 31 एवं 6 में शहरी स्वास्थ्य केंद्र बेहतर ढंग से संचालित हो रहा है। साथ ही शीघ्र वार्ड 2 में शहरी स्वास्थ्य केंद्र का शुभारंभ सभापति के सहयोग से कर दिया जाएगा। इस क्रम में पार्षदगण को शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं के संचालन और लाभुकों के मिलने वाले तमाम स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी विभिन्न प्रशिक्षकों ने दी। इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य समिति तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं नगर पार्षद गण उपस्थित रहे।


Popular posts
बेतिया(प.चं.) :: समय पर राशन नही मिलने से उपभोक्ता परेशान, उपभोक्ताओं ने डीलर पर लगाया कम तौलने का आरोप, प्रखंड विकाश पदाधिकारी ने किया जांच, डीलर को लगाई कड़ी फटकार
Image
कुशीनगर :: रिपोर्ट के बारे में पूछने गए गुण्डागर्दी करते हुए डाक्टर ने परिजन को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, मुकदमा नहीं हुआ दर्ज, पीड़ित हुआ न्याय से वंचित
Image
कुशीनगर :: डीप्टी कमिश्नर इन्कम टेक्स कानपुर ने कान्हा फाईनेंन्सियल एडवाइजर एण्ड इन्फ्राटेक का किया शुभारंभ
Image
वाल्मीकिनगर(प.च.) :: पौष पूर्णिमा के पावन अवसर पर स्वरांजलि सेवा संस्थान द्वारा 69 वीं नारायणी गंडकी महाआरती कार्यक्रम का किया गया आयोजन
Image
कुशीनगर :: महिला फुटबाल प्रतियोगिता का पहला मैच मैरवां व सिवान के बीच खेला गया, सिवान की टीम 3-1 से बिजयी हुई
Image