बेतिया(प.चं.) :: फसलों के प्रसंस्करण पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

शहाबुद्दीन अहमद, बेतिया(प.चं.), बिहार। बेतिया क्षेत्र अंतर्गत के आर हाई स्कूल, सुभाष नगर पश्चिमी चंपारण, बिहार समग्र शिक्षण एवं विकास संस्थान के सभागार भवन में 9 फरवरी 2020 को औषधीय सुगंधित फसलों के प्रसंस्करण एवं बिक्री व्यवस्था पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जहां इस कार्यशाला में जिले व प्रखंडों के कृषि योग्य संबंधित सभी किसान सदस्य उपस्थित हुए। वहीं इस कार्यशाला में औषधीय सुगंधित फसलों के प्रसंस्करण व बिक्री व्यवस्था पर चर्चा करने आए रायपुर एवं रांची से रजनीश अवस्थी एवं मोहित कुमार द्वारा इस फसल के प्रसंस्करण पर चर्चा एवं समस्या निवारण हेतु प्रकाश डाला गया। वहीं आगत अतिथियों में फसल प्रसंस्करण पर चर्चा करने आए जितेंद्र ओझा, एन एच नैय्यर, धर्मपाल सिंह, धीरज मिश्रा, राकेश कुमार गिरी, मझौलिया प्रखंड से सुशील जायसवाल द्वारा इस फसलों के प्रसंस्करण पर वृहद पैमाने पर प्रकाश डालते हुए इनमें हो रहे समस्याओं का निदान किसान सदस्यों को बताया गया। साथ ही साथ उत्पादन वृद्धि संबंधित बातों को भी तथा पूर्व में आधारित कार्यक्रमों व पहलू को डिजिटल वीडियो प्रेजेंटेशन विधि द्वारा दर्शाया गया। साथ ही किसान भाइयों को कृषि प्रसंस्करण, गुणवत्ता नियंत्रण, बेहतर व उचित उपचार विधि की उपलब्धता को भी इन माध्यमों से बताया गया। वहीं काफी संख्या में फसल संबंधित समस्याओं को लेकर यहां उपस्थित सभी किसान सदस्यों का रजिस्ट्रेशन भी इस मौके पर किया गया।