बेतिया(प.चं.) :: प्रेम विवाह करना पड़ा महंगा, घर से निकाली गई, प्राथमिकी दर्ज

शहाबुद्दीन अहमद, बेतिया(प.चं.), बिहार। प्रेम विवाह के चक्कर में इन दिनों युवक- युवतियां एक दूसरे के होने की कसम खाती है और इस प्रेम विवाह के चक्कर में अंधा बन जाती हैं ,मगर बाद में इसका नतीजा क्या होता है उसका उदाहरण सामने नजर आया है।


मिली जानकारी के अनुसार प्रेम विवाह करने के बाद दहेज के लिए विवाहिता को घर से निकाल दिया गया है। मामला बरवा गांव का है, घटना को लेकर सीमा खातून ने महिला थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है ,इस घटना की छानबीन पुलिस कर रही है।  बेतिया महिला थाना अध्यक्ष ,पूनम कुमारी ने संवाददाताओं को बताया कि सीमा की शिकायत पर उसके पति सादुल्लाह ,ससुर शब्बीर अहमद ,शाह सास नुरुल नशा, अब्दुल्लाह और नबी उल्लाह को आरोपी बनाया गया है। पुलिस को दिए गए आवेदन में सीमा खातून ने बताया है कि 16 मार्च 2016 को उसकी शादी सादुल्लाह से हुई थी ,शादी के बाद पति उसे घर ले गए, फिर उसे लेकर बाहर चले गए, कुछ दिनों के बाद आया तो आरोपी दहेज में एक बाइक और ₹2 लाख मांगने लगा इसके लिए उसे शारीरिक व मानसिक रूप से  प्रताड़ना शुरू कर दिया, इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।