बेतिया(प.चं.) :: शिक्षक को स्कूल की राशि हड़पना महंगा पड़ा, गए जेल

शहाबुद्दीन अहमद, बेतिया(प.चं.), बिहार। सरकारी स्कूल के विद्यालयों में बिहार सरकार के द्वारा विद्यालय विकास एवं अन्य कार्यक्रमों के लिए राशि आवंटित की जाती है, जिसकी राशि लाखों में होती है, जिसे विद्यालय के प्रधानाध्यापकों के द्वारा राशि को गबन करने में नियत खराब हो जाती है ,इसी क्रम में स्कूल की राशि गबन करने के मामले में एक शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।


मामला राजकीय प्राथमिक विद्यालय बिन टोली गुदरा का है ।मामले में तत्कालीन प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, डॉ नंदिनी के आवेदन पर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी, इसमें प्रभारी प्रधानाध्यापक तेज बहादुर भास्कर को आरोपी बनाया गया था ,प्रभारी थाना अध्यक्ष उदय कुमार ने संवाददाता को बताया कि आरोपी प्रभारी प्रधानाध्यापक तेज बहादुर भास्कर पर भवन निर्माण निकासी में लागत से अधिक राशि निकासी करने का मामला दर्ज है ।2007-08 में भवन निर्माणमद में लागत से अधिक 11969 रुपए की अवैध निकासी कर ली गई थी, जिसकी जांच उपरांत सही पाया गया था, तभी शिक्षक को गबन के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।