बेतिया(प.चं.) :: विवाहिता को प्रताड़ित कर दहेज के लालच में घर से बाहर निकाला, प्राथमिकी दर्ज

शहाबुद्दीन अहमद, बेतिया(प.चं.), बिहार। स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के मनुआपुल ओपी के नोनिया टोला गांव में दहेज के लिए एक पति ने अपनी पत्नी को घर से निकाल कर दूसरी शादी रचा ली है। मामले में मोहम्मद शाहिद की पत्नी सलामुं निशा ने महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। महिला थानाध्यक्ष ,पूनम कुमारी ने बताया कि महिला की शिकायत पर हीरा पापड़ के मोहम्मद शाहिद, सिराजुल हक, समसुल खातून, सद्दाम मियां , सहजदी खातून व भंगहा थाना क्षेत्र के रामपुर निशन निवासी ,नजरा खातून ,बबलू मियां को आरोपी बनाया गया है,महिला थाना को दिएआवेदन में सलामुन निशा ने बताया है कि उसकी शादी नगदहा सेवा समिति की ओर से जनवरी 2018 में हुई थी, शादी के 5 दिन बाद से ही ससुराल वाले दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करने लगे ,महिला से ससुराल वाले बाइक के लिए व विदेश भेजने के लिए ₹1 लाख की मांग की जाने लगी, जिसका सामान देने में असमर्थता जताने पर उसकी पिटाई ,गाली गलौज करके घर से बाहर निकाल दिया गया। इस तरह की घटनाएं प्रतिदिन घट रही है, और पुलिस प्रशासन है कि मूकदर्शक बनी हुई है, अपराधियों को सही समय पर सजा नहीं मिलने के कारण इनका मनोबल बढ़ता जा रहा है और इस तरह की घटनाएं दिन- प्रतिदिन घटने के कारण समाज के अंदर कुरीतियां फैल रही हैं।
जनप्रतिनिधि भी इसमें रुचि नहीं ले रहे हैं और अपने स्तर से भी इन समस्याओं को सुलझाने में रुझान नहीं दे रहे हैं ,जिसस शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी इस तरह की घटनाएं प्रतिदिन घट रही है और समाज कलंकित हो रहा है इस पर रोक लगाने की आवश्यकता है, अगर पुलिस प्रशासन चुस्त-दुरुस्त हो जाए तो इस पर रोक लगाई जा सकती है।


Popular posts
अरेराज :: शिक्षक को बांधकर ग्रामीणों ने की पिटाई, शिक्षक का हुआ बुरा हाल
अररिया :: बॉर्डर पर इंटीग्रेटेड चेकपोस्ट का पीएम मोदी और केपी शर्मा ओली ने किया उद्घाटन
मोतिहारी :: कुख्यात टुन्ना सिंह और राहुल सिंह की मोतिहारी कोर्ट में पेशी
कुशीनगर :: रेडियो प्रज्ञा, उद्गम पब्लिक स्कूल बकुलहा रोड पडरौना एवं विमर्श साहित्यिक संस्था पडरौना के संयुक्त तत्वाधान में विराट कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का किया गया आयोजन
Image
बेतिया(प.च.) :: निरीक्षण व अनुश्रवण के संचालन हेतु ग्रामीण विकास विभाग की टीम का हुआ पदस्थापन