बेतिया(प.चं.) :: विवाहिता को प्रताड़ित कर दहेज के लालच में घर से बाहर निकाला, प्राथमिकी दर्ज

शहाबुद्दीन अहमद, बेतिया(प.चं.), बिहार। स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के मनुआपुल ओपी के नोनिया टोला गांव में दहेज के लिए एक पति ने अपनी पत्नी को घर से निकाल कर दूसरी शादी रचा ली है। मामले में मोहम्मद शाहिद की पत्नी सलामुं निशा ने महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। महिला थानाध्यक्ष ,पूनम कुमारी ने बताया कि महिला की शिकायत पर हीरा पापड़ के मोहम्मद शाहिद, सिराजुल हक, समसुल खातून, सद्दाम मियां , सहजदी खातून व भंगहा थाना क्षेत्र के रामपुर निशन निवासी ,नजरा खातून ,बबलू मियां को आरोपी बनाया गया है,महिला थाना को दिएआवेदन में सलामुन निशा ने बताया है कि उसकी शादी नगदहा सेवा समिति की ओर से जनवरी 2018 में हुई थी, शादी के 5 दिन बाद से ही ससुराल वाले दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करने लगे ,महिला से ससुराल वाले बाइक के लिए व विदेश भेजने के लिए ₹1 लाख की मांग की जाने लगी, जिसका सामान देने में असमर्थता जताने पर उसकी पिटाई ,गाली गलौज करके घर से बाहर निकाल दिया गया। इस तरह की घटनाएं प्रतिदिन घट रही है, और पुलिस प्रशासन है कि मूकदर्शक बनी हुई है, अपराधियों को सही समय पर सजा नहीं मिलने के कारण इनका मनोबल बढ़ता जा रहा है और इस तरह की घटनाएं दिन- प्रतिदिन घटने के कारण समाज के अंदर कुरीतियां फैल रही हैं।
जनप्रतिनिधि भी इसमें रुचि नहीं ले रहे हैं और अपने स्तर से भी इन समस्याओं को सुलझाने में रुझान नहीं दे रहे हैं ,जिसस शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी इस तरह की घटनाएं प्रतिदिन घट रही है और समाज कलंकित हो रहा है इस पर रोक लगाने की आवश्यकता है, अगर पुलिस प्रशासन चुस्त-दुरुस्त हो जाए तो इस पर रोक लगाई जा सकती है।


Popular posts
कुशीनगर :: महिला फुटबाल प्रतियोगिता का पहला मैच मैरवां व सिवान के बीच खेला गया, सिवान की टीम 3-1 से बिजयी हुई
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: चोरों ने घर व साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान उड़ाए, मुकदमा दर्ज
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: ऐतिहासिक शिक्षक आंदोलन का अपमानजनक एवम दुःखद अंत : प्रो रणजीत
Image
कुशीनगर :: भूमि के झगड़े को लेकर एक अधेड़ को पीटकर उतारा मौत के घाट, केस दर्ज, चार हिरासत में
मिर्जापुर :: पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद ने अपने कार्यकर्ताओं से घर पर हीं किया बुद्ध पूर्णिमा मनाने की अपील
Image