विजय कुमार शर्मा, बिहार, भोजपुर। राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए (NIA) की टीम ने बिहार के भोजपुर जिले में बड़ी कार्रवाई की है. बुधवार को जिले के मसाढ़ गांव में पुलिस की मदद से एनआईए की टीम ने छापेमारी की और गोलियों का जखीरा बरामद किया. टीम ने रेड के दौरान एक घर से 92 गोलियां बरामद की जो कि विदेशी हथियार के हैं।
दरअसल एनआईए को सूचना मिली थी कि भोजपुर जिले के गजराजगंज ओपी के मसाढ़ गांव में हथियारों का जखीरा रखा गया है जिसके बाद भोजपुर पुलिस के सहयोग से एनआईए की टीम ने छापेमारी की. इस दौरान गांव के जेपी सिंह के घर पर छापेमारी में एनआईए की टीम को हथियार तो नहीं मिले लेकिन गोलियों का जखीरा मिला। एनआईए द्वारा की गई इस कार्रवाई की पुष्टि भोजपुर जिले के पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने भी की है. फिलहाल छापेमारी की इस कार्रवाई से गांव समेत जिले में हड़कंप का माहौल है. इस मामले में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।