कुशीनगर :: गोरखपुर डीआईजी रेंज ने पड़रौना कोतवाली का किया औचक निरीक्षण, दी हिदायत कोई भी गड़बड़ी क्षम्य नहीं

वरिष्ठ संवाददाता. सुनील कुमार तिवारी, कुशीनगर। आज शनिवार की शाम डीआईजी गोरखपुर रेंज ने पडरौना कोतवाली पहुंचकर औचक निरीक्षण किया ,साथ ही हिदायत दी की किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उनके निरीक्षण के दौरान सब चकाचक दिखा, मामूली खामियों को छोड़कर किसी प्रकार की कहीं पर भी गड़बड़ी मिलने पर ठीक कर लेने की बात कहीं।


इस सिलसिले में आज शाम लगभग 6:00 बजे डीआईजी रेंज राजेश डी मोडक पडरौना कोतवाली पहुंचे सबसे पहले वह बैरकों का निरीक्षण किया ।उसके पश्चात वह त्योहारों संबंधित रजिस्टर की जांच की और अपराध रजिस्टर लॉकअप का भी निरीक्षण किया, अगर उन्हें कई खामियां दिखी तो कोतवाल पवन कुमार सिंह से उसे  ठीक कर लेने की बात कही वह चौकीदारों से मिले और उन्हें उन्होंने महत्वपूर्ण अपनी भूमिका निभाने की बात कही साथ ही महिला डेस्क का भी इंक्वायरी किया। वही पत्रकारों से बातचीत के दौरान श्री मोडक में कहा कि होली त्यौहार को सकुशल निपटाने के लिए क्या तैयारियां की गई है जिसका खासतौर पर सतर्कता बरतने और सकुशल निपटाने के मध्य नजर दौरे पर आने की बात कहीं। इस दौरान कोतवाल के अलावे उप निरीक्षकों में चंद्रशेखर सिंह नागेंद्र सिंह आलोक कुमार यादव दिवाकर मिश्र आदि मौजूद रहे।