मोतिहारी :: ख्वाब फाउंडेशन द्वारा सकरार मिडिल स्कूल के प्रांगण में निःशुल्क चिकित्सा शिविर दवा वितरण हुआ

विजय कुमार शर्मा, मोतिहारी, बिहार। रामगढ़वा प्रखण्ड के सकरार मिडिल स्कूल के प्रांगण में ख्वाब फाउंडेशन एवं सकरार पंचायत के तत्वाधान में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन रविवार को किया गया। शिविर का उदघाटन मुखिया जैल सिंह ख़्वाब फाउंडेशन के संथापक मुन्ना कुमार , डॉ. एस. प्रसाद, डॉ. रविता कुमारी, डॉ. निरंजन सागर ,डॉ. दीपक कुमार,डॉ. मुन्ना सिंह, डॉ. भगवान प्रसाद ,डा सब्बाना, डा राजकुमार ने दीप जलाकर किये।शिविर में चिकित्सको ने बच्चे, स्त्रियों एवं बुजुर्गो का निःशुल्क इलाज कर दवा दिया और साथ ही ब्लड जाँच भी किया गया। स्त्री रोग विशेषज्ञ डा सब्बाना ने 110 महिलाओं कि इलाज कर उन्हें दवा दिया। डॉ एस प्रसाद 80 मरीजों का , दंत विशेषज्ञ डॉ रविता कुमारी ने 150 मरीजो का, डॉ दीपक कुमार एवं डा मुन्ना सिंह 250 मरीजों का इलाज कर उन्हें दवा दिया और डॉ भगवान प्रसाद ने 310 मरीजों का ब्लड जाँच किया।ख़्वाब फाउंडेशन के संथापक मुन्ना कुमार एवं अध्यक्ष धर्मेन्द्र सहनी ने बताया कि इस तरह सुदुर देहात में निःशुल्क शिविर लगाने का उद्देश्य चंपारण को रोग मुक्त बनाना है और सकरार पंचायत के ग्रामीणों ने इस शिविर में बढ़-चढ़ कर भाग लिया। रामगढवा प्रखंड के पूर्व प्रमुख्य मो. इजहार हुसैन ने कहा कि इस तरह का शिविर प्रत्येक पंचायत में लगना चाहिए जिसे हमारे समाज एवं हमारे देश स्वस्थ होगा और साथ ही साथ ख़्वाब फाउंडेशन के सचिव अरुण कुमार पंडित को धन्यवाद ज्ञापन करते हुए बोले कि स्वस्थ के साथ-साथ आप सभी लोग मिलकर शिक्षा को भी आगे बढ़ाए। वही अवध पासवान ने कहा कि हमारे चंपारण के लिए ऐसा शिविर गर्व की बात है। वही सकरार पंचयात के मुखिया जैल सिंह ने सभी डाक्टर को सम्मानित किये।


Popular posts
वाल्मीकिनगर(प.च.) :: पौष पूर्णिमा के पावन अवसर पर स्वरांजलि सेवा संस्थान द्वारा 69 वीं नारायणी गंडकी महाआरती कार्यक्रम का किया गया आयोजन
Image
कुशीनगर :: रिपोर्ट के बारे में पूछने गए गुण्डागर्दी करते हुए डाक्टर ने परिजन को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, मुकदमा नहीं हुआ दर्ज, पीड़ित हुआ न्याय से वंचित
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: चोरों ने घर व साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान उड़ाए, मुकदमा दर्ज
मिर्जापुर :: कोरोना जैसी वैश्विक महामारी की खात्मा के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद ने भगवान बुद्ध से किया प्रार्थना, कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने घर पर ही सादगी पूर्वक मनाया बुद्ध पूर्णिमा
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीरांगना, बेतिया राज के अंतिम महारानी जानकी कुंवर की 150वीं जन्म शताब्दी समारोह के आयोजन
Image