नौतन :: दो दिनों से भुखे प्यासे आमरण अनशन पर बैठे एक ही परिवार के सभी सदस्य

शहाबुद्दीन अहमद, बेतिया(प.चं.) बिहार, नौतन। नौतन प्रखंड क्षेत्र के दक्षिणी तेल्हुआ पंचायत के वार्ड नंबर 12 के एक ही परिवार के 5 सदस्य भुखे प्यासे विगत दो दिनों से प्रखण्ड मुख्यालय में आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं। अनशन कर रहे रामचंद्र पटेल अखिलेश पटेल विपिन पटेल सरिता देवी जनक नंदिनी देवी और साथ में डेढ़ वर्षीय एक मासूम बच्चा अपने हक के लिए अपने परिवार वालों के साथ 2 दिनों से बिना कुछ खाए अपनी जान देने के लिए भी तैयार है।अनशन कर रहे हैं परिवार वालों ने बताया की उसी के गांव के गुड्डू लाल द्वारा उसके घर के सामने दल बल एवं लाठी के सहारे जबरदस्ती शौचालय का निर्माण करा लिया एवं शौचालय का गंदा पानी उनके दरवाजे के आगे हमेशा फैलाए रहते हैं जिस से बाधित होकर नौतन अंचलाधिकारी एवं नौतन थाने में कई बार लिखित आवेदन देने के बाद भी सीओ की मिलीभगत से अभी तक अतिक्रमण नहीं किया गया जिसके कारण आलम यह है कि रात दिन शौचालय का पानी दरवाजे पर जमा रहता है जिससे खाना पीना मुहाल हो गया है और वही घर वालों ने आरोप लगाते हुए बताया कि गुड्डू लाल द्वारा₹50500 का जमीन के नाम पर अवैध उगाही कर लिया गया है जिसकी शिकायत लेकर कई बार अंचलाधिकारी के पास जाने पर उनके द्वारा फटकार लगाकर भगा दिया जाता है। लेकिन हम गरीब लोगों को अभी तक इंसाफ नहीं मिला । आमरण अनशन कर रहे एक ही परिवार के सभी सदस्यों ने कहा कि अगर हम लोगों को इंसाफ नहीं मिला तो हम सभी घरवाले प्रखंड मुख्यालय में ही भूख प्यास है अपनी जान दे देंगे। मौके पर आफताब रोशन सेवा केंद्र ट्रस्ट के सचिव मोहम्मद साहेब एसएस खान उर्फ आफताब रोशन के द्वारा ऐसे गरीब असहाय मजबूर का हक दिलाने के लिए आमरण अनशन कर रहे परिवारों के साथ लगातार 4 घंटे तक आमरण अनशन कीये और उन्होंने नौतन अंचलाधिकारी से बात कर 10 मिनट के अंदर ही गरीब असहाय परिवारों के मामले का निपटारा कराया। जहां मामले को निपटाटे समय कुछ असामाजिक तत्वों के साथ नोकझोंक को भी संस्था सचिव आफताब रौशन को झेलना पड़ा लेकिन संस्था सचिव अपनी सूझबूझ से असामाजिक तत्वो को भी संभाल लिया।


Popular posts
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीरांगना, बेतिया राज के अंतिम महारानी जानकी कुंवर की 150वीं जन्म शताब्दी समारोह के आयोजन
Image
कुशीनगर :: भाजपा सरकार है किसान विरोधी, तीन बर्षो से नहीं बढ़े गन्ने के दाम : मनोज मोदनवाल
Image
बेतिया(प.चं.) :: संस्कार एवं चरित्र निर्माण ही मनुष्य के भावी जीवन की आधारशिला है : स्वामी उपेंद्र पाराशर जी महाराज
Image
कुशीनगर :: रेडियो प्रज्ञा, उद्गम पब्लिक स्कूल बकुलहा रोड पडरौना एवं विमर्श साहित्यिक संस्था पडरौना के संयुक्त तत्वाधान में विराट कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का किया गया आयोजन
Image
मिर्जापुर :: नागरिकता संशोधन अधिनियम-२०१९ के बारे में डीएम और एसपी ने बड़ा इमामबाड़ा मस्जिद के पास पंपलेट वितरित कर नागरिकों को किया जागरूक
Image