पटना :: बिहार सरकार ने कहा No Problem ::::... टीचर्स जाएं हड़ताल पर, 17 से ही होगी मैट्रिक की परीक्षा

विजय कुमार शर्मा, बिहार, पटना। शिक्षकों ने 17 फरवरी से हड़ताल पर जाने की धमकी दी है और बिहार बोर्ड के मैट्रिक की परीक्षा भी उसी दिन शुरू हो रही है। अब सरकार ने शिक्षकों का विकल्प तलाश लिया है। जानिए...


बिहार बोर्ड के मैट्रिक की परीक्षा 17 फरवरी से शुरू होनेवाली है और उसी दिन शिक्षकों ने हड़ताल करने की धमकी भी दी है। ऐसे में बिहार सरकार ने शिक्षकों का विकल्प चुन लिया है। अब वीक्षक का कार्य वैसे लोग करेंगे जिनका काम किसानों को बीच योजना का लाभ पहुंचाना, अस्पताल में मरीजों का इलाज करना और मजदूरों को लाभ पहुंचाना है। सरकार ने इनलोगों को नई जिम्मेवारी देने का फैसला लिया है और ये ही शिक्षकों की जगह परीक्षा में वीक्षक का काम करेंगे। बिहार सरकार शिक्षकों के हड़ताल और बिहार बोर्ड की परीक्षाओंं को लेकर यह नया प्रयोग कर रही है। या यूं कहें कि शिक्षकों ने ही सरकार को इस अनूठे प्रयोग के लिए विवश कर दिया है। हालांकि इस नए प्रयोग में कितनी सफलता मिलती है, देखना होगा। लेकिन बिहार बोर्ड के मैट्रिक का इम्तिहान बगैर शिक्षकों के लेना सरकार के लिए किसी इम्तिहान से कम नहीं होगा।


बता दें कि समान वेतन की मांग को लेकर भले ही राज्यभर के चार लाख नियोजित शिक्षक सुप्रीम कोर्ट में केस हार गए हैं, लेकिन राज्य सरकार से शिक्षकों की लड़ाई खत्म नहीं हुई है। शिक्षक गाहे-बगाहे आंदोलन करते रहते हैं और अब तो शिक्षकों ने मैट्रिक की परीक्षा के दिन ही सरकार को चुनौती दे दी है। 17 फरवरी से राज्यभर में मैट्रिक की परीक्षा आयोजित होने वाली है और शिक्षक हड़ताल की जिद से पीछे हटने को तैयार नहीं हैं।शिक्षकों को इससे पहले सरकार की तरफ से चेतावनी भी दी गई थी कि जो शिक्षक हड़ताल पर जाएंगे उनका वेतन काट लिया जाएगा और कार्रवाई की जाएगी, लेकिन शिक्षक भी अपनी जिद पर डटे हुए हैं कि हड़ताल पर जाएंगे ही। अब बोर्ड के मैट्रिक की परीक्षा नजदीक आते ही सरकार ने शिक्षकों को मनाने के बजाय नए विकल्प की तलाश शुरू कर दी है। शिक्षा विभाग के निर्देश पर लखीसराय के जिलाधिकारी ने बतौर सभी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों से पत्र लिखकर रोजगार सेवक, कृषि समन्वयक, कृषि सलाहकार और एएनएम की सूची तैयार करने का निर्देश जारी किया है, जो परीक्षा में वीक्षक का कार्य संभालेंगे।


Popular posts
कुशीनगर :: रेडियो प्रज्ञा, उद्गम पब्लिक स्कूल बकुलहा रोड पडरौना एवं विमर्श साहित्यिक संस्था पडरौना के संयुक्त तत्वाधान में विराट कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का किया गया आयोजन
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीरांगना, बेतिया राज के अंतिम महारानी जानकी कुंवर की 150वीं जन्म शताब्दी समारोह के आयोजन
Image
कुशीनगर :: भाजपा सरकार है किसान विरोधी, तीन बर्षो से नहीं बढ़े गन्ने के दाम : मनोज मोदनवाल
Image
बेतिया(प.चं.) :: संस्कार एवं चरित्र निर्माण ही मनुष्य के भावी जीवन की आधारशिला है : स्वामी उपेंद्र पाराशर जी महाराज
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: चोरों ने घर व साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान उड़ाए, मुकदमा दर्ज