पटना :: रुपए लेकर शराबियों को छोड़ना थानेदार को पड़ा महंगा, एसएसपी ने किया सस्पेंड

विजय कुमार शर्मा, बिहार, पटना। रुपए लेकर पकड़े गए शराबियों को छोड़ना एक थानेदार को काफी महंगा पड़ा। मामले की जानकारी मिलते ही पटना के सीनियर एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने पूरे मामले की जांच करा दी. जांच में थानेदार के ऊपर लगे आरोप सही पाए गए। इसके बाद एसएसपी ने बगैर देरी किए थानेदार को सस्पेंड कर दिया। यह मामला पटना के धनरूआ थाना का है।


बता दें कि 2009 बैच के सब इंस्पेक्टर सुमन कुमार धनरूआ थाना के थानेदार थे। आरोप इनके ऊपर ही लगा है. शुक्रवार को एसएसपी ने कार्रवाई की और इन्हें थानेदारी के पद से सस्पेंड कर दिया. पुलिस सोर्स की मानें तो इनके खिलाफ डिपार्टमेंटल कार्रवाई भी होगी। थानेदार के साथ ही इस मामले में शामिल थाना का ड्राइवर योगेंद्र और एक चौकीदार को भी सस्पेंड किया गया है।