बेतिया(प.चं.) :: शहर की सफाई व्यवस्था पर बनी रणनीति : सिटी प्रबंधक

शहाबुद्दीन अहमद, बेतिया(प.चं.), बिहार। होली के विशेष अवसर पर शहर की सफाई व्यवस्था में सुधार लाने हेतु एक रणनीति बनाई गई है ,इस बात की जानकारी संवाददाता को सिटी मैनेजर , राजीव रंजन ने दी है, उन्होंने कहा है कि शहर की सफाई व्यवस्था के लिए पूर्ण रूप से एक रणनीति बनाई गई है ,जिसके अंतर्गत सफाई व्यवस्था के तहत सभी नालियों को भी सफाई की जाएगी, इससे शहर की जल निकासी आसानी से हो जाएगी, साथ ही मच्छरों से भी मुक्ति मिल जाएगी। शहर में कहीं भी जलजमाव की स्थिति न उत्पन्न होगी।


उन्होंने आगे बताया कि इसके लिए टेंडर प्रक्रिया भी पूर्ण होने की स्थिति में है । शहर में सफाई व्यवस्था को लेकर नगर के सभी वार्ड जमा दरों को निर्देशित किया जा चुका है ,यहां तक के सिटी प्रबंधक भी खुद कार्यों की समीक्षा करेंगे, उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था का प्लान तैयार हो गया है ,बस इसके कार्यान्वयन की आवश्यकता है।
शहर की सफाई व्यवस्था पर लाखों -लाख रुपया खर्च हो रहे हैं मगर परिणाम पूरी तरह सामने नहीं आ रहे हैं, अब देखना यह है कि इसमें करमचारी की गलती है या कार्यालय की।
शहर की सफाई व्यवस्था में हर वार्डों में आधुनिक उपकरण, सफाईकर्मी ,वार्ड जमादार प्रचुर मात्रा में है ,मगर फिर भी जो सफाई शहर की होनी चाहिए वह अभी तक नहीं हो पा रही है ,इसमें सफाई कराने में 
नगर पार्षदों की भी भूमिका संदिग्ध नजर आती है, अगर वह चुस्त-दुरुस्त होकर अपने कर्मियों से सही ढंग से काम करवाते तो शायद शहर में कूड़े -, नाली का जलजमाव ,सड़क पर गंदगी, शायद नजर नहीं आती, शहर के सफाई में दो पालयों में होने की पूर्व में घोषणा की गई थी, मगर इसका क्रियान्वयन अभी तक नहीं हो सका है ,अगर शहर की सफाई दोनों पालियों में चले तो शहर साफ सुथरा नजर आएगा, इसकी कार्यान्वयन की आवश्यकता है, नगर परिषद के कर्मी एवं उनके सहायक वार्ड जमादार ,नगर पार्षद समूह की जिम्मेदारी बनती है कि वह शहर को साफ रखने में अपना उचित जिम्मेवारी निभाए।