अन्नपूर्णा श्रीवास्तव, मीर्जापुर(१९ मार्च)। पुलिस द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम थाना मड़िहान व कछवां पुलिस द्वारा अभियोग से सम्बन्धित वांछित 02 अभियुक्त गिरफ्तार, थाना को0शहर, पड़री, जमालपुर व मड़िहान पुलिस द्वारा 04 नफर वारण्टी गिरफ्तार तथा 22 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में किया गया चालान। जिनका थानावार विवरण निम्नवत है :::... 1- थाना मड़िहान पुलिस द्वारा अभियोग से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त गिरफ्तार -- अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 सुभाष चन्द्र यादव थाना मड़िहान मय हमराह हे0का0 रामजी सिंह द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-43/2020 धारा 363, 366, 376, 342, 504 भा0द0वि0 की विवेचना/ वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी के क्रम मे बड़ी कार्यवाही करते हुए जरिये मुखबीर की सूचना पर वांछित अभियुक्त चन्दा पुत्र शोभा निवासी कप्सा झरना थाना मड़िहान मीरजापुर को आज दिनांक 19.03.2020 समय 12.30 बजे उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। 2- थाना कछवां पुलिस द्वारा अभियोग से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त गिरफ्तार -- अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 कमलेश कुमार थाना कछवां मय हमराह धनंजय यादव द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-41/2020 धारा 363,366 की विवेचना/ वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी के क्रम मे कार्यवाही करते हुए जरिये मुखबीर की सूचना पर वांछित अभियुक्त आनन्द बिन्द पुत्र हिरामणी निवासी सरावां थाना कछवां मीरजापुर को आज दिनांक 19.03.2020 समय 10.30 बजे उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। 3- थाना को0 शहर पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार -- जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 अरविन्द प्रेमी थाना को0 शहर मय हमराह का0 रुपेन्द्र पाल गश्त/चेकिंग में मामूर के इस दौरान वारण्टी नीरज सेठ पुत्र सोहन सेठ निवासी सत्ती रोड़ त्रिमुहानी थाना को0शहर मीरजापुर को उसके घर से मा0न्यायालय के आदेश के क्रम में आज दिनांक 19.03.2020 को समय 10.30 बजे उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। 4- थाना पड़री पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार -- जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 हवलदार पाल थाना पड़री मय हमराह गश्त/चेकिंग में मामूर के इस दौरान वारण्टी सुरेश पुत्र नीबूलाल निवासी कोहरा की देवरी थाना पड़री मीरजापुर को उसके घर से मा0न्यायालय के आदेश के क्रम में आज दिनांक 19.03.2020 को समय 13.10 बजे उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। 5- थाना जमालपुर पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार -- जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 रामायण तिवारी थाना जमालपुर मय हमराह गश्त/चेकिंग में मामूर के इस दौरान वारण्टी पीयूष कुमार पुत्र गुलाब निवासी करजी थाना जमालपुर मीरजापुर को उसके घर से मा0न्यायालय के आदेश के क्रम में आज दिनांक 19.03.2020 को समय 10.00 बजे उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। 6- थाना मड़िहान पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार -- जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 उदय नारायण कुशवाहा चौकी प्रभारी धौरहा थाना मड़िहान मय हमराह का0 देवेन्द्र, अखिलेश यादव गश्त/चेकिंग में मामूर के इस दौरान रामश्रय पुत्र लल्ला निवासी वार थाना मड़िहान मीरजापुर को उसके घर से मा0न्यायालय के आदेश के क्रम में आज समय 09.05 बजे उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। 7- जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में कुल 22 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में किया गया चालान। जिनका थानावार विवरण निम्नवत है :::::... थाना को0शहर पुलिस द्वारा 03 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान -- 1. सचिन शर्मा पुत्र स्व0अमरनाथ शर्मा निवासी मालवीय नगर थाना को0 शहर मीरजापुर। 2. अमन पाण्डेय पुत्र कृपाशंकर निवासी राजा विजयपुर कोठी थाना को0शहर मीरजापुर। 3. मधुसूदन गिरी पुत्र उदय नारायण निवासी रमईपट्टी थाना को0शहर मीरजापुर। थाना को0 कटरा पुलिस द्वारा 01 व्यक्ति का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान -- 1. महबुब पुत्र इस्लाम निवासी इमामबाड़ा थाना को0कटरा मीरजापुर। थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा 01 व्यक्ति का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान --- 1. सरदार सिंह पुत्र भैयालाल निवासी अकोढ़ी थाना विन्ध्याचल मीरजापुर। थाना को0देहात पुलिस द्वारा 03 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान --- 1-दिलीप पुत्र फुलचन्द निवासी बरकछा कला थाना को0 देहात मीरजापुर। 2-संतोष पुत्र रज्जु निवासी राजापुर थाना को0देहात मीरजापुर। 3-किशुन पुत्र हरीशंकर निवासी गोड़वा थाना पड़री मीरजापुर। थाना कछवां पुलिस द्वारा 03 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान --- 1. हिमाशु पुत्र पंकज निवासी तिलोरी थाना मिर्जामुराद वाराणसी। 2. विनय कुमार पुत्र विमलकान्त निवासी तिलोरी थाना मिर्जामुराद वाराणसी। 3. रामप्रसाद पुत्र दुखहरन निवासी कनउसराय थाना कछवां मीरजापुर। थाना चील्ह पुलिस द्वारा 05 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान :::.. 1. रामजतन पुत्र स्व0बल्ली निवासी हरसिंहपुर थाना चील्ह मीरजापुर। 2. अमृष दुबे पुत्र रोमणी निवासी तिलट्ठी थाना चील्ह मीरजापुर। 3. प्रीतोष दुबे पुत्र अमृष दुबे निवासी तिलट्ठी थाना चील्ह मीरजापुर। 4. हरिदर्शन पुत्र सुबरन निवासी चेकसारी थाना चील्ह मीरजापुर। 5. कृष्ण कुमार पुत्र सियाराम निवासी चेकसारी थाना चील्ह मीरजापुर। थाना जमालपुर पुलिस द्वारा 02 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान --- 1. कमलेश पुत्र सीता निवासी मठना थाना जमालपुर मीरजापुर। 2. सुजीत पुत्र भग्गु निवासी मठना थाना जमालपुर मीरजापुर। थाना मड़िहान पुलिस द्वारा 02 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान :::--- 1. अनिल पुत्र रामबली निवासी भीटी थाना मड़िहान मीरजापुर। 2. रविकान्त पुत्र जीउतबंधन निवासी विसुनपुरा थाना मड़िहान मीरजापुर। थाना जिगना पुलिस द्वारा 02 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान --- 1-बिहारीलाल पुत्र दुख्खी राम निवासी विहसड़ा थाना जिगना मीरजापुर। 2-रामसनेही पुत्र कालू राम निवासी तुलापुर थाना जिगना मीरजापुर।
मिर्जापुर :: अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मेेंं पुलिस ने वांंछितअभियुक्तोंं को गिरफ्तार कर भेजा जेल