कुशीनगर :: भारत सरकार और कोर्ट के आदेश एवं सोसल डिस्टेंस की सरेआम धज्जिया उड़ाकर स्थानीय प्रशासन को दी जा रही है चुनौती, अधिकारी बने धृतराष्ट्र

आदित्य प्रकाश श्रीवास्तव/मनोज पाण्डेय, कुशीनगर केसरी, कुशीनगर। नेबुआ नौरंगीया थाना क्षेत्र के ग्राम सभा नेबुआ रायगंज के बाजार में बनवाए गए विवाह भवन में सब्जी के थोक व्यवसायी जितेन्द्र गुप्ता के द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है और उसमें अबैध रूप से सब्जियों का भंडारण करके मनमाने रेट पर बेचा जा रहा है। सुबह 5 बजे से लेकर लगभग 10 बजे तक फुटकर व थोक व्यवसाईयों के भीड़ के चलते इस लाकडाउन में भारत सरकार और कोर्ट के आदेश एवं सोसल डिस्टेंस की सरेआम धज्जिया उड़ाकर स्थानीय प्रशासन को चुनौती दी जा रही है।


आपको बता दें कि थाना नेबुआ नौरंगिया से 5 किलोमीटर के अंतर्गत यह निबुआ बाजार आता है जहां पर उक्त व्यक्ति आय दिन बाहर से सब्जी मंगा कर लॉक डाउन की धज्जियां उड़ा रहा है जबकि आपको बता दें कि अभी कुछ दिन पहले कुशीनगर एसपी विनोद कुमार मिश्रा के द्वारा लाख डाउन को और चुस्त किया गया है। यहां तक कि सभी बॉर्डर के इलाक़े सील कर दिए गए हैं। उनका यह आदेश था कि कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के अगर देखा जाता है तो उसके ऊपर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी लेकिन यहां कुछ और देखने को मिल रहा है। यहां खुले में सब्जियों का बिक्री चल रहा है। वहींं लोकल प्रशासन की बात की जाए तो मूकबधिर बनकर बैठे हुए हैं।आपको बता दें यहां क्षेत्र के कुछ पत्रकारों ने जब इस बात पर उन्हें मना किया तो वहीं को खुली चुनौतीया देने लगे और पुनः मनमाना तरीके से अपने काम में मशगूल हो गए आज की भी वही कंडीशन है लोग आते हैं और लाकडाउन की धज्जियां उड़ाते हुए अपने-अपने घरों के लिए सब्जियां ले जाते हैं। यहां तक कि जो होलसेल व्यवसाई हैं वह भी यहां से सब्जियां उठाकर गांव-गांव में बेचते हैं। वही पता चला है की थोक व्यवसाई जितेंद्र गुुप्ता विवाह भवन को कब्जा कर सब्जी का भंडारण करने में मशगूल है और मनमाने तौर पर सब्जियों को बेच रहा है और अधिकारी धृतराष्ट्र बने हुए हैं। ऐसे में सरकार की मंंशा कैसे पूूरी होगी।