संतकबीरनगर :: लॉकडाउन में गरीबों केे पेट पर डाका, अंगूठा लगवाकर नहीं दिया राशन, दो कोटेदारों पर मुकदमा दर्ज

डेस्क, कुशीनगर केसरी, संतकबीरनगर। जिले के सांथा ब्लाक के आपूर्ति निरीक्षक ने धर्मसिंहवा थाने पर पथरहट और गहबा के कोटेदारों के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। इन कोटेदारों पर ई-पॉस मशीन पर अंगूठा लगवा कर राशन न दिए जाने का आरोप था। शिकायत की जांच सही पाए जाने पर जिलाधिकारी की संस्तुति पर कार्रवाई की गई। आपूर्ति निरीक्षक सांथा ने थाने पर दी गई तहरीर में बताया है कि ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पथरहट और गहबा के दो दर्जन ग्रामीणों ने कोटेदारों की शिकायत की थी। उनका आरोप था कि गांव के कोटेदार द्वारा ई पास मशीन पर अंगूठा लगवा लिया गया था और राशन नहीं दिया गया। मामले की जांच नायब तहसीलदार मेंहदावल वाचस्पति सिंह एवं आपूर्ति निरीक्षक राजीव ने की भी। मामले में शिकायतें सही पाई गईं। जांच के दौरान दोनों गांव के दो दर्जन से अधिक लोगों का बयान भी दर्ज किया गया। स्‍टॉक रजिस्टर के अवलोकन में भी तमाम गड़बड़ी मिली। गोदाम में भी चावल एवं गेहूं के कई बोरे मिले। आपूर्ति निरीक्षक राजीव गुप्ता की रिपोर्ट पर जिलाधिकारी ने मुकदमा दर्ज कराने की संस्तुति दी। इसके बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। थानाध्यक्ष धर्मसिंहवा रवींद्र कुमार ने बताया कि आपूर्ति निरीक्षक की तहरीर पर गहबा की कोटेदार कालिंदी देवी एवं उनके पुत्र सूर्यमणि पांडेय और पथरहट के कोटेदार नीलकमल के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है। मामले में विवेचना शुरू कर दी गई है।


Popular posts
कुशीनगर :: भूमि के झगड़े को लेकर एक अधेड़ को पीटकर उतारा मौत के घाट, केस दर्ज, चार हिरासत में
बेतिया (प.चं.) :: 108 वी बिहार दिवस के अवसर पर बिहार के अमर विभूतियों ,शहीदों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को दी गई श्रद्धांजलि
Image
रांची(झारखंड) :: रंगदारी मांगने वाले पांडेय गिरोह का गुर्गा धराया, हथियार जब्‍त
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: चोरों ने घर व साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान उड़ाए, मुकदमा दर्ज
कुशीनगर :: रिपोर्ट के बारे में पूछने गए गुण्डागर्दी करते हुए डाक्टर ने परिजन को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, मुकदमा नहीं हुआ दर्ज, पीड़ित हुआ न्याय से वंचित
Image