बगहा(प.चं.) :: विद्यालय चारदीवारी में निर्माण में घोर अनियमितता पाई गई

डेस्क, कुशीनगर केसरी, बगहा(प.चं.) बिहार। चम्पापुर-गुनोली पंचायत क्षेत्र के चम्पापुर में हो रहे चारहदीवारी में सिल्ट बालू के साथ घटिया ईंट का प्रयोग किया जा रहा है। वहीं कई प्रकार के ईट का मिश्रण करते हुए निर्माण कार्य किया जा रहा है।
गौरतलब है कि चारहदीवारी का निर्माण कार्य जिला परिषद के द्वारा किया जा रहा है और जिला परिषद खुद-खुलेआम घूम कर कहते है कि मेरे द्वारा किया जा रहा कार्य में कोई भी अनिमियता नही किया जाता है लेकिन विद्यालय का  चारहदीवारी के निर्माण में प्रत्यक्ष रूप से अनियमितता देखनेे को मिला है। वहींं कार्य स्थल पर सिल्ट बालू एवं कई तरह के मिश्रण कर विद्यालय में चारहदीवारी निर्माण कार्य किया जा रहा है। इसकी जानकारी अमित उपाध्याय, मनरेगा अधिकारी को दूरभाष पर भी दिया गया लेकिन अभी तक कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया गया है और मालूम होता है कि अधिकारी भी इस घटिया किस्म के निर्माण में अपना योगदान दे रहेे हैं।
राजकीय प्राथमिक विद्यालय, चम्पापुर केे प्रधानाचार्य से जानकारी लेने पर प्रधानाचार्य ने बताया कि जो आपने एक आपने देखा है तो वही सत्य है। इससे मालूम होता है कि जिला परिषद अपने पद का धौस दिखा कर ही चारहदीवारी का निर्माण कार्य कर रहे है। जबकि जिला पदाधिकारी द्वारा सख्त चेतावनी देते हुए कहा गया है कोई भी अनिमियता कार्य करने वाले के ऊपर प्राथमिक दर्ज़ किया जायेगा और जिला पदाधिकारी के आदेश के बाद भी लोकल सिल्ट बालू का प्रयोग किया जा रहा है।