बेतिया(प.च.) :: जिले के चीनी मिलों द्वारा किसानों को 150599.37 लाख रूपये का किया गया भुगतान

शहाबुद्दीन अहमद, कुशीनगर केसरी, बेतिया पश्चिम चंपारण, बिहार। पेराई सत्र 2018-19 में जिले के विभिन्न चीनी मिलों द्वारा 150599.37 लाख रूपये (97.19 प्रतिशत) का भुगतान गन्ना किसानों को कर दिया गया। जहां लौरिया चीनी मिल द्वारा गन्ना किसानों को शत-प्रतिशत भुगतान किया गया है।


जिलाधिकारी, डाॅ0 निलेश रामचंद्र द्वारा लौरिया चीनी मिल प्रबंधन को धन्यवाद ज्ञापित किया गया है। विदित हो कि लौरिया चीनी मिल (एचबीएल) के सीईओ, राजा किशोर बारिक द्वारा अथक प्रयास के उपरांत गन्ना किसानों को शत-प्रतिशत भुगतान किया गया। सीईओ, एचबीएल, लौरिया द्वारा एचपीसीएल, मुंबई से समन्वय स्थापित कर एक महीने पूर्व से ही लोन मंजूरी हेतु आग्रह किया गया था। एचपीसीएल, मुंबई द्वारा 15 दिन पहले ही लोन की मंजूरी दी गयी। तदुपरांत दिनांक- 5 नवंबर से 13 नवंबर के बीच 3519.20 लाख रूपये बकाया राशि का भुगतान लौरिया चीनी मिल द्वारा गन्ना किसानों के बीच कर दिया गया। दिनांक-4 नवंबर 2019 तक लौरिया चीनी मिल द्वारा 6945.70 लाख रूपये का भुगतान किया जा चुका था। इस तरह कुल 10464.90 लाख रूपये का शत-प्रतिशत भुगतान कर दिया गया है। हरिनगर चीनी मिल द्वारा 51595.59 लाख रूपये का भुगतान गन्ना किसानों को कर दिया गया है। इसी तरह नरकटियागंज चीनी मिल द्वारा 37179.82 लाख रूपये, लौरिया चीनी मिल द्वारा 10464.90 लाख रूपये, बगहा चीनी मिल द्वारा 35782.84 लाख रूपये एवं मझौलिया चीनी मिल द्वारा 15576.22 लाख रूपये का भुगतान कर दिया गया है। जिलाधिकारी, डाॅ0 देवरे ने कहा है कि जिला प्रशासन गन्ना किसनों के प्रति काफी संवेदनशील है। उन्होंने कहा कि मझौलिया चीनी मिल को 7 दिनों में बकाया राशि का भुगतान करने का निदेश दिया गया है।


Popular posts
कुशीनगर :: रेडियो प्रज्ञा, उद्गम पब्लिक स्कूल बकुलहा रोड पडरौना एवं विमर्श साहित्यिक संस्था पडरौना के संयुक्त तत्वाधान में विराट कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का किया गया आयोजन
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीरांगना, बेतिया राज के अंतिम महारानी जानकी कुंवर की 150वीं जन्म शताब्दी समारोह के आयोजन
Image
कुशीनगर :: भाजपा सरकार है किसान विरोधी, तीन बर्षो से नहीं बढ़े गन्ने के दाम : मनोज मोदनवाल
Image
रांची(झारखंड) :: रंगदारी मांगने वाले पांडेय गिरोह का गुर्गा धराया, हथियार जब्‍त
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: चोरों ने घर व साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान उड़ाए, मुकदमा दर्ज