बेतिया(प.चं.) :: डोल बाग में बुरी अवस्था में दो अज्ञात शव को किया गया बरामद

शहाबुद्दीन अहमद, कुशीनगर केसरी, बेतिया प.चं., बिहार। पुलिस लाइन के पास हजारी के डोल बाग (खाली मैदान) में दो अज्ञात शव को बहुत ही बुरी अवस्था में देखा गया। जहां इस घटना को देख वहां के आसपास के लोगों ने मुफस्सिल थाना को सूचित किया। मौके पर सूचना पाते ही मुफस्सिल थाना, बेतिया घटना स्थल पर पहुंची और अज्ञात शव को अपने कब्जे में लिया।


बताया जाता है कि दोनों शव को लगभग 8 फीट की दूरी पर पाया गया है। वहीं शव की स्थिति को देख अंदाजा लगाया जा रहा है कि मृतक पर हुए हमले किसी आपसी दुश्मनी या लूटपाट के नियत से बहुत ही बेरहमी तरीके से गला काट व शरीर पर चाकू के कई प्रहार किए गए हैं। वही इनकी उम्र लगभग 17 वर्ष एवं 22 वर्ष कहीं जा रही है। इस स्थिति से वहां के आसपास के इलाकों में काफी लोगों का कहना है कि बार-बार इसी क्षेत्र में लाशों का बरामद होना एक कठिन चुनौतियों का संकेत दे रहा है। अक्सर वारदात यहां हो रही है और पुलिस प्रशासन अभी तक इन घटनाओं को अंजाम दे रहे अपराधियों का पता लगा नहीं पा रही है। जबकि घटना क्षेत्र के आसपास पुलिस प्रशासन का पूर्ण चौकशी रहता है। वहीं घटना क्षेत्र के समीप मुफस्सिल थाना, बेतिया, पुलिस लाइन सहित चेक पोस्ट, बेतिया के होने के बावजूद ऐसी घटना को अंजाम दे अपराधी लुप्त हो जा रहे हैं और प्रशासन उन्हें खोज निकालने एवं पकड़ने में नाकामयाब हो रही है। वही शव को पुलिस प्रशासन द्वारा कब्जे में लेकर बेतिया एमजेके अस्पताल के पोस्टमार्टम परिसर में लाया गया है एवं पोस्टमार्टम के बाद आगे की कार्रवाई हेतु पुलिस प्रशासन इस क्रम में जुटेगी।


Popular posts
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: चोरों ने घर व साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान उड़ाए, मुकदमा दर्ज
कुशीनगर :: भूमि के झगड़े को लेकर एक अधेड़ को पीटकर उतारा मौत के घाट, केस दर्ज, चार हिरासत में
कुशीनगर :: रिपोर्ट के बारे में पूछने गए गुण्डागर्दी करते हुए डाक्टर ने परिजन को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, मुकदमा नहीं हुआ दर्ज, पीड़ित हुआ न्याय से वंचित
Image
रांची(झारखंड) :: रंगदारी मांगने वाले पांडेय गिरोह का गुर्गा धराया, हथियार जब्‍त
Image
मिर्जापुर :: कोरोना जैसी वैश्विक महामारी की खात्मा के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद ने भगवान बुद्ध से किया प्रार्थना, कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने घर पर ही सादगी पूर्वक मनाया बुद्ध पूर्णिमा
Image