बेतिया(प.चं.) :: मेडिकल कॉलेज की जांच, एमसीआई की टीम के द्वारा होगी

शहाबुद्दीन अहमद, कुशीनगर केसरी, बेतिया प.चं., बिहार। स्थानीय गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज -सह -अस्पताल का निरीक्षण एक बार फिर मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की टीम करेगी। शैक्षणिक गतिविधियों से रूबरू होगी, संसाधनों की पड़ताल करेगी। पिछले निरीक्षण के दौरान चिन्हित बिंदुओं पर कितना फीसद अमल किया गया, इसका अवलोकन करेगी, रिपोर्ट के आधार पर ही अगले वर्ष में नामांकन के स्वीकृति प्राप्त होगी हालांकि टीम कब आएगी इसकी जानकारी समय की नहीं है। इस संबंध में जानकारी देने हेतु अस्पताल प्रशासन कहने से कुछ कतरा रहा है लेकिन दिसंबर के प्रथम सप्ताह में निरीक्षण की प्रबल संभावना है।


विभागीय जानकारों के अनुसार नवंबर में ही निरीक्षण होना था लेकिन अब यह जांच दिसंबर के प्रथम सप्ताह में हो सकती है। टीम के निरीक्षण को लेकर विभागीय तैयारी शुरू कर दी गई है, विगत निरीक्षण के दौरान एमसीआई ने चिन्हित कमियों को दूर किया जा रहा है, विभिन्न फाइलों का निपटारा किया जा रहा है, इसके बाद प्राचार्य , डॉक्टर विनोद प्रसाद ने संवाददाता को बताया कि एमसीआई की टीम बताकर नहीं आती है कभी भी आ सकती है, निरीक्षण के लिए कॉलेज की ओर से फीस जमा करा दिया गया है, सभी को अलर्ट रहने की हिदायत दे दी गई है, टीम कभी भी कॉलेज पहुंचकर निरीक्षण कर सकती है।
टीम के निरीक्षण को लेकर कॉलेज प्रशासन अलर्ट है , फाइल लिखी जा रही है ,व्यवस्था कंगाली की व्यवस्था की कुंडली इस तरह देखा जाए तो बेतिया सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल की स्थिति में कोई सुधार नहीं हो पा रहा है जब के एमसीआई की टीम के द्वारा कई बिंदुओं पर सुधार करने की हिदायत दी गई थी, भवन निर्माण एवं अन्य प्रयोगशाला के निर्माण के लिए दिशा निर्देश दिया गया था मगर इसमें कितनी कार्रवाई हुई है यह एमसीआई की टीम के जांच से ही पता चल पाएगा, अस्पताल प्रशासन अपने को कितना सक्षम समझ रही है।