बेतिया(प.चं.) :: राष्ट्रीय आजाद मंच, बेतिया इकाई के द्वारा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का किया गया पुतला दहन

शहाबुद्दीन अहमद  कुशीनगर केसरी बेतिया बिहार। आज स्थानीय सोवाबाबु चौक पर जिले में लगातार बढ़ रहे अपराध,बलात्कार जैसी घटनाओं को लेकर नगर अध्यक्ष विकास आर्य के नेतृत्व में राष्ट्रीय आजाद मंच, बेतिया इकाई के द्वारा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने आक्रोश मार्च निकाल सीएम नीतीश कुमार का पुतला फूंका।


बता दें कि शहर के शहीद स्मारक से मार्च नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए सोआ बाबू चौक पहुंचा जहां नीतीश कुमार का पुतला दहन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अपने हाथों में तख्तियां ले रखी थी जिस पर बिहार में रहना हो तो अपराध को सहना है जैसे नारे लिखे हुए थे. साथ ही नीतीश कुमार मुर्दाबाद बिहार की जनता त्रस्त है,अपराधी मस्त है मुख्यमंत्री व्यस्त है के नारे भी लगा रहे थे.इस दौरान आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष शैलेश कुमार दुबे ने कहा कि बिहार में अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है, अपराधी बेखौफ हो अपनी मनमानी कर रहे हैं.सूबे में कानून नाम की कोई चीज नहीं रह गई है जंगलराज एक बार फिर हावी हो रहा है.खुलेआम हत्याएं हो रही है बलात्कार की घटनाओं में दिन-प्रतिदिन इजाफा होता जा रहा है अपराधी को संरक्षण दिया जा रहा है जिससे आम जनता में भारी दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं विभाग संयोजक अशोक कुशवाहा ने कहा कि जहां एक ओर सरकार बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान चला रही है वहीं दूसरी ओर जिले में बलात्कार एवं छेड़खानी जैसी घटनाएं लगातार बढ़ रही है।पहले बलात्कार की घटनाओं की खबर आती थी लेकिन अब सामूहिक बलात्कार जैसी घटनाओं ने मानवता को शर्मशार कर दिया है.लेकिन शासन-प्रशासन ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाने में अभी तक विफल साबित हुआ है।


Popular posts
कुशीनगर :: महिला फुटबाल प्रतियोगिता का पहला मैच मैरवां व सिवान के बीच खेला गया, सिवान की टीम 3-1 से बिजयी हुई
Image
कुशीनगर :: भूमि के झगड़े को लेकर एक अधेड़ को पीटकर उतारा मौत के घाट, केस दर्ज, चार हिरासत में
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: महिला चिकित्सक व उनके कर्मी द्वारा पत्रकार के साथ किया गया दुर्व्यवहार, संघ से पत्रकार ने की विधि सम्मत कार्यवाही की लगाई गुहार
बेतिया(प.चं.) :: बाइक और साइकिल की टक्कर में एक युवक की घटनास्थल पर ही मृत्यु
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: चोरों ने घर व साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान उड़ाए, मुकदमा दर्ज