बाल्मीकिनगर(प.च.) :: शराब के नशे में फोरेस्टर आपस के स्टाप के साथ हुवा तू तू मैं मैं करने पर सूचना पाकर पहुची पुलिस गिरफ्तार कर भेजा जेल

विजय कुमार शर्मा, कुशीनगर केसरी, बिहार, बाल्मीकिनगर(प.च.)। सूबे के मुखिया बिहार में शराबबंदी कानून को तारीफ कर रहे है बगहा में वाल्मीकिनगर टाइगर रिजर्व के फॉरेस्टर शराब के नशे में चकनाचूर होकर जोरदार हंगामा कर रहा है मना करने पर अपने ही सहयोगियों पर गालियों की बौछार कर रहा है।


वाल्मीकिनगर टाइगर रिजर्व अधिकारी सत्येंद्र सिंह के नशे में हंगामा की खबर मिलते ही रेंजर समेत कई वनकर्मी मौके पर पहुंचे जिन्हें काफी समझाने की कोशिश कर रहे हैंं। शराब के नशे में मदहोश इस अधिकारी ने सभी को गाली दे रहा है और धमकी भी दे रहा है कि अगर किसी ने मुझे गिरफ्तार कराया तो सड़क जाम करा देंगे। मेरी लोगों में अच्छी पकड़ है और मैं अपनी पावर को दिखा दूंगा। एक अधिकारी की हरकतों से तंग व परेशान होकर रेंजर ने पुलिस को सूचना दी। तत्पश्चात पुलिस ने पहुंच नशे में चूर शराबी अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया। जिसे मेडिकल जांच भी कराया गया और उसके बाद जेल भेज दिया गया।


बता दें कि बिहार में शराबबंदी को जानने के लिए राजस्थान की टीम बिहार आई थी। इसकी तारीफ खुद आज सीएम नीतीश कुमार कैमूर में कर रहे थे, लेकिन यहां के अधिकारी इस कानून की धज्जियां उड़ा रहे थे बिहार सरकार के शराब बंंदी के दावे बिल्कुल बिफल साबित हो रही है आए दिन सीमावर्ती क्षेत्र नेपाल व उत्तर प्रदेश होंने से बिहार में शराब की खेप पहुंच रही है और कई जगहों पर पकड़ा जा रहा है. कई जगहों पर तो खुद पुलिसकर्मी ही शराब माफियाओं को पकड़ने के बाद पैसे लेकर छोड़ देते हैं। भले ही इसका खुलासा होने पर उनपर बाद में कार्रवाई होती है।