बेतिया(प.चं.) :: वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

शहाबुद्दीन अहमद, कुशीनगर केसरी, बिहार, बेतिया(प.चं.)। दिनांक 16 दिसंबर को आलोक भारती शिक्षण संस्थान के अंग्रेजी व हिंदी माध्यमों द्वारा संचालित विद्यालय बेतिया में 52 वां वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता 2019 का संयुक्त आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि हेमकांत राय वनरक्षक क्षेत्र निदेशक बाल्मीकि नगर तथा सम्मानित अतिथि के रूप में अंबरीश कुमार आईएएस अधिकारी उप निर्देशक बाल्मीकि नगर उपस्थित हुए। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंध समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर सुमन कुमार मिश्रा ने की कार्यक्रम की शुरुआत में प्रबंध समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर सुमन कुमार मिश्रा संस्थान के सचिव निदेशक अरिजीत कृष्ण हिंदी माध्यम के प्राचार्य दिवाकर चंद्र पांडे, अंग्रेजी माध्यम की प्राचार्या कविता कृष्ण एवं उप प्राचार्य पारस राय ने मुख्य अतिथि हेमकांत राय व सम्मानित अतिथि अमरीश कुमार का संयुक्त रूप से स्वागत किया। इसके पश्चात स्काउट दल ने दोनों अतिथियों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। वहीं छोटे बच्चों के द्वारा मुख्य अतिथि को सप्रेम गुलदस्ता भेंट किया गया। कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत मशाल प्रज्वलन के साथ मुख्य अतिथि सहित सम्मानित अतिथि द्वारा किया गया। इसके पश्चात अतिथियों द्वारा दल का निरीक्षण किया गया एवं बारी-बारी से सभी दल सलामी मंच के सामने से गुजरे गए व मुख्य अतिथि को सलामी दिए गए। वहीं बालिकाओं द्वारा मुख्य अतिथि व सम्मानित अतिथि के स्वागत समारोह में स्वागत गान व नृत्य किए गए। अपने स्वागत संबोधन में संस्थान के सचिव सह निदेशक अरिजीत कृष्ण ने मुख्य अतिथि हेमकांत राय, सम्मानित अतिथि अमरीश कुमार मल्ल उपस्थित वरिष्ठ अतिथि गण अभिभावक एवं छात्रों का सप्रेम स्वागत किया व अपना आभार प्रकट किया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में खेलकूद की महत्ता के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के मुद्दे पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि खेलकूद से बच्चे शारीरिक व मानसिक दोनों तरह से सशक्त होते हैं, हिंदी माध्यम के प्राचार्य दिवाकर चंद्र पांडे ने बच्चों को अपनी शुभकामनाएं दी व अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने को कहा। अंग्रेजी माध्यम की प्राचार्या कविता कृष्ण ने कहा कि खेलकूद में हार जीत महत्व का विषय नहीं, बल्कि सक्रिय भागीदारी ही सब कुछ है। इस वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें रस्सी खींच, दौड़, कबड्डी, बांधा दौड़, रिले रेस आदि प्रमुख रहे। बच्चों के द्वारा विभिन्न पिरामिड भी बनाए गए। वह दर्शकों के भरपूर मनोरंजन के लिए ड्रिल व भाव नृत्य भी प्रस्तुत किए गए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षक गणों एवं सह- कर्मियों का सराहनीय योगदान रहा।