कुशीनगर :: भाकियू(भानु) के कार्यकर्ताओं ने जन समस्याओं को लेकर उपजिलाधिकारी सौपा ज्ञापन

डेस्क, कुशीनगर केसरी, कुशीनगर। भारतीय किसान यूनियन (भानु) की जिला इकाई, कुशीनगर के जिलाध्यक्ष रामचन्द्र सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल अरविन्द कुमार, उपजिलाधिकारी, कप्तानगंज से मिलकर एक ज्ञापन सौपतें हुए अवगत कराया है कि इस समय पराली और गन्ने की पत्ती को जलाने को लेकर योगी सरकार किसानों के साथ घोर अन्याय कर रही है और जनपद में सौकड़ों किसानों के ऊपर जुर्माना या मुकदमा कायम हो चुका है जो दुभाग्यपूर्ण है| इसके ऊपर लगातार हमारे यूनियन द्वारा आवाज उठाया जा रहा है। यदि योगी सरकार प्रदुषण को प्रदेश में कम कराना चाहती है तो सबसे पहले बड़े बड़े कल कारखानों के चिमनियों से जो धुआँ निकल रहा है उसके ऊपर नियन्त्रण करें| जनपद के कप्तानगंज तहसील अंतर्गत रामकोला और कप्तानगंज चीनी मीलें संचालित हो रही है इन दोनों चीनी मीलों से इतनी राख निकल रहा है जिसके वजह से जनता को काफी तकलीफ का सामना करना पड रहा है और साथ ही साथ प्रदूषण का खतरा पैदा हो गया है और आमजन में इसके वजह से काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है| अन्त में ज्ञापन के माध्यम से जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने माँग किया है कि रामकोला और कप्तानगंज चीनी मीलों से निकल रहे राख को रोकथाम के लिये आपके द्वारा कोई ठोस कार्यवाही किया जाय जो जनहित में होगा। इस मौके पर रामप्यारे शर्मा, चेतई प्रसाद, बबलू खान, रामनरायन यादव,कॄष्ण गोपाल चौधरी,रामअधार प्रसाद, राधे प्रसाद के साथ साथ अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।