डेस्क, कुशीनगर केसरी, पडरौना/कुशीनगर। इस कड़ाके की ठंड में अपनेे घरों से निकलकर रोजी रोटी की तलाश में शहर के चौराहों पर मजदूर इकट्ठा हो जातेे हैंं और स्टैंड में चौराहों पर इकट्ठा होकर ठिठुरते नजर आ रहे हैं और नगर पालिका प्रशासन कुछ चुनिंदा जगहों के आलावा कहींं अलाव की व्यवस्था नहीं कर सकी है। जबकि नगर में पच्चीस वार्ड है यही नहीं करीब बिस से पच्चीस चौक चौराहे है।
गौरतलब है कि सरकार द्वारा संता के हित के लिए ठंड से बचने के लिए अलाव की व्यवस्था व अस्थाई रैन बसेरा की व्यवस्था की जाती है लेकिन इस बात का जायजा लेने के लिए जब कुशीनगर केसरी की टीम पडरौना नगर पालिका परिषद के चौक चौराहों का जायजा लेना शुरू किया तो कुछ चुनिंदा जगहों को छोड़ करके कहीं अलाव के नामोनिशान तक नहीं दिखाई दिए और लोग ठंड के मारे ठिठुरते नजर आए। जबकि नगर पालिका परिषद पडरौना शहर के प्रति चौराहों पर अलाव जलने का दवा कर रही है। आखिर और अलाव कहांं जल रहे है। कहीं अलाव के नाम पर यह घोटाला तो नहीं ? इस बाबत जब संवददाता ने ईओ पडरौना के नंबर ९६७०८८८१०१ पर करीब ११:३० पर आज २२ दिसंबर को जानकारी प्राप्त करना चाहा तो ईओ साहब अपना मोबाइल उठाना मुनासिब नहीं समझे।