कुशीनगर :: नपा पडरौना में अलाव के नाम पर भी की जा रही है ठगी, नगर में इक्के दुक्के जगह देखे गए अलाव 

डेस्क, कुशीनगर केसरी, पडरौना/कुशीनगर। इस कड़ाके की ठंड में अपनेे घरों से निकलकर रोजी रोटी की तलाश में शहर के चौराहों पर मजदूर इकट्ठा हो जातेे हैंं और स्टैंड में  चौराहों पर इकट्ठा होकर ठिठुरते नजर आ रहे हैं और नगर पालिका प्रशासन कुछ चुनिंदा जगहों के आलावा कहींं अलाव की व्यवस्था नहीं कर सकी है। जबकि नगर में पच्चीस वार्ड है यही नहीं करीब बिस से पच्चीस चौक चौराहे है।


  गौरतलब है कि सरकार द्वारा संता के हित के लिए ठंड से बचने के लिए अलाव की व्यवस्था व अस्थाई रैन बसेरा की व्यवस्था की जाती है लेकिन इस बात का जायजा लेने के लिए जब कुशीनगर केसरी की टीम पडरौना नगर पालिका परिषद के चौक चौराहों का जायजा लेना शुरू किया तो कुछ चुनिंदा जगहों को छोड़ करके कहीं अलाव के नामोनिशान तक नहीं दिखाई दिए  और लोग ठंड के मारे ठिठुरते नजर आए। जबकि नगर पालिका परिषद पडरौना शहर के प्रति चौराहों पर अलाव जलने का दवा कर रही है। आखिर और अलाव कहांं जल रहे है। कहीं अलाव के नाम पर यह घोटाला तो नहीं ? इस बाबत जब संवददाता ने ईओ पडरौना के नंबर ९६७०८८८१०१ पर करीब ११:३० पर आज २२ दिसंबर को जानकारी प्राप्त करना चाहा तो ईओ साहब अपना मोबाइल उठाना मुनासिब नहीं समझे।


Popular posts
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: ऐतिहासिक शिक्षक आंदोलन का अपमानजनक एवम दुःखद अंत : प्रो रणजीत
Image
कुशीनगर :: महिला फुटबाल प्रतियोगिता का पहला मैच मैरवां व सिवान के बीच खेला गया, सिवान की टीम 3-1 से बिजयी हुई
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: चोरों ने घर व साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान उड़ाए, मुकदमा दर्ज
कुशीनगर :: भूमि के झगड़े को लेकर एक अधेड़ को पीटकर उतारा मौत के घाट, केस दर्ज, चार हिरासत में
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: महिला चिकित्सक व उनके कर्मी द्वारा पत्रकार के साथ किया गया दुर्व्यवहार, संघ से पत्रकार ने की विधि सम्मत कार्यवाही की लगाई गुहार