मुज्जफरपुर :: कमिश्नर ने लोक शिकायत निवारण कार्यालय के कार्यों का विधिवत किया समीक्षा

विजय कुमार शर्मा, बिहार, मुज्जफरपुर। तिरूहूत मंडल मुज्जफरपुर के कमिश्नर पंकज कुमार बगहा दो प्रखंड के सभागार भवन में पहुचें। जिसमें बेतिया जिला के समस्त पदाधिकारियों के साथ एक बैठक किया। तिरूहूत मंडल मुज्जफरपुर के कमिश्नर पंकज कुमार ने सभी पदाधिकारियों से बेतिया जिला अन्तर्गत आने वाले अनुमंडल, प्रखंड,अंचल लोक शिकायत निवारण कार्यालय के कार्यों का विधिवत समीक्षा किये। उन्होंने बारी बारी से अनुमंडल पदाधिकारियो व जिला प्रशासन से जानकारी लेते हुए। उन्होंने मतदाता संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिया।


कमिश्नर ने कहा कि पश्चिम चंपारण जिले अन्तर्गत आने वाले मतदाता की उम्र अगर 18 वर्ष हो चुकी है तो उन सभी का नाम मतदाता सूची में तेजी से जोड़ने का कार्य किया जाय साथ ही साथ जो मतदाता संबंधित शूटिया हो उसका ससमय निष्पादन करें। अनुमंडल, प्रखंड,अंचल तथा लोक शिकायत निवारण कार्यालय के अंर्तगत जो जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं।उसमे तेजी लाये साथ ही आगामी 19 जनवरी को बनने वाले मानव श्रृंखला के लिए सभी पदाधिकारियों, अधिकारियों,कर्मियों व लोगों से इसके प्रति जागरूक करें ताकि हम सब मानव श्रंखला को बनाकर जल जीवन और हरियाली को सफल बनाते हुए एक विशाल रिकार्ड कायम कर सकें।साथ ही डीडीसी,समस्त अनुमंडल पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्रों में आने प्रखंडो,अंचल कार्यालयों का औचक निरीक्षण करते रहें ताकि कार्यालय में सुधार हो सके और कोई भी मामला पेंडिंग न रह सके ।बैठक के पश्चात अमुंडल लोक शिकायत निवारण कार्यालय में कमिश्नर औचक निरीक्षण करने पहुचें ।जहां उन्होंने कार्यालय के भवनों का निरीक्षण करते हुए उन्होंने लोक शिकायत पदाधिकारी मदन कुमार से लोक शिकायत निवारण कार्यालय की विधिवत जानकारी लेते हुए ।उन्होंने वि.प.से मदन कुमार से 148 लंबित पड़े मामलों के बारे में जानकारी लिये। जिसमे ज्यादातर मामले जमीन विवाद के रहे जो जल्द से जल्द निपटाने के आदेश देते हुए कहा कि ।जो अपने समय अवधि पर नही आते हैं ।कमिश्नर ने वि. प.से को निर्देशित किया कि उस पर तुरंत करवाई करने निर्देश दिया।वही बगहा अनुमंडल कार्यालय में औचक निरीक्षण करने पहुँचे जहां उन्होंने विधि व्यवस्था की जांच करते हुए एसडीएम विशाल राज से विधिवत जानकारी लिये।और पेंडिंग मामले के निपटारे का निर्देश देते हुए कमिश्नर ने अतिक्रमण को लेकर एसडीएम को निर्देशित किया है कि जल्द से जल्द अतिक्रमण को खाली कराया जाय उसके बाद कमिश्नर वाल्मीकिनगर के लिए रवाना हो गए।मौके पर डीडीसी रविन्द्र नाथ ठाकुर,लोकशिकायत निवारण पदाधिकारी मदन कयमार,डीसीएलआर मोहम्मद इमरान,एसडीएम विशाल राज, सीओ राकेश कुमार,के साथ साथ जिला प्रशाशन के साथ बगहा पुलिस भी मौजूद रही।