शिवहर :: गढवा में कराए गए जीर्णोद्धार तालाब का मुख्यमंत्री ने किया निरीक्षण

विजय कुमार शर्मा, कुशीनगर केसरी, बिहार, शिवहर। गढ़वा में कराए गए जिर्णोद्धार कराए गए तालाब का मुख्यमंत्री ने निरिक्षण किया। निरीक्षण क्रम में प्रभारी मंत्री राणा रणधीर सिंह, सांसद रमा देवी, विधायक मोहम्मद सरफुद्दीन सहित कई जनप्रतिनिधि थे शामिल। अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव की मौजूदगी में जिला पदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह तथा संबंधित विभाग के पदाधिकारी दे रहे थे जानकारी।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शिवहर जिले में जल जीवन हरियाली जैसी महत्वपूर्ण कार्यक्रम में आम जनों के बीच विस्तारपूर्वक समझाने को लेकर शिवहर हेलीकॉप्टर के द्वारा पहुंचे तथा चयनित स्थल शिवहर प्रखंड के चमनपुर पंचायत के गढ़वा गांव में जाकर जल जीवन हरियाली के अंतर्गत जीर्णोद्धार कराये गये तालाब का सौंदर्यीकरण का जायजा लिया। इससे पहले मुख्यमंत्री के आगमन पर प्रभारी मंत्री राणा रणधीर सिंह, सांसद रमा देवी ,विधायक मोहम्मद सरफुद्दीन के द्वारा भव्य स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री ने पाथ-वे निर्माण, चबूतरा निर्माण एवं तालाब के चारों ओर कराए गए वृक्षारोपण का अवलोकन करते हुए संतुष्ट होते हुए आवश्यक दिशा निर्देश जिला पदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह एवं संबंधित अधिकारियों को दिया है।


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तालाब के चारों ओर कराए गए वृक्षारोपण का अवलोकन करते हुए उपस्थित संबंधित अधिकारियों को कहा है कि इसकी सुरक्षा एवं संरक्षण का ध्यान रखें ताकि यही पौधा कल होकर हमारे आने वाले कल को जल जीवन हरियाली के बारे मे सिख देगा। इसी क्रम में तालाब के समीप विद्यालय में सोख्ता निर्माण एवं निजी भवनों में कराए गए वर्षा जल संचयन के कार्यों का भी अवलोकन किया है।


गौरतलब हो कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा चतुर्थ चरण के अपनी यात्रा के दौरान शिवहर जिले में जल जीवन हरियाली से संबंधित चल रहे कार्यों का भ्रमण कर स्थल निरीक्षण किया है तथा जिला पदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में स्थल निरीक्षण के दौरान जानकारी देते दिखे हैं, साथ में जिला के प्रभारी सचिव, अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव के साथ जिला के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के साथ साथ अनुमंडल पदाधिकारी आरिफ आसन ,एसडीपीओ एवं जिला स्तर के प्रशासनिक पदाधिकारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के जनप्रतिनिधि आदि मौजूद थे।