बगहा(प.च.) :: गंभीर रूप से घायल बाघिन की मौत की खबर मिलने से वन प्रशासन में मची खलबली

विजय कुमार शर्मा बगहा(प.च.) बिहार। बगहा पुलिस जिला के रामनगर स्थित वीटीआर के रघिया वन प्रक्षेत्र में एक बाघिन का शव मिलने से पूरे वन प्रशासन में सनसनी फैल गयी उसकी लाश गोबर्धना थाना क्षेत्र के घोड़ाघाट गांव की मुख्य सड़क के पश्चिम दिशा में मिली। जंगल के कक्ष संख्या आर 64 के पास 8 नंबर नर्सरी से बाघिन को मृत अवस्था में पाया गया। मृत बाघिन के शव मिलने से जानवरों के रख रखाव पर, वाल्मीकि व्याघ्र के अधिकारियों पर प्रश्नचिह्न खड़ा हो गया है। वहींं मादा बाघ की मौत से उनकी बढ़ोतरी पर प्रश्नचिह्न लग गया हैं।मृत बाघिन के शव को गोबर्धना कार्यालय में पोस्टमार्टम कराया गया है, जहां पशु चिकित्सक को बाघिन की गले की नली फटी मिली है। गर्दन और पेट सहित शरीर के पांच छह जगहों पर भी नाखून से बने गहरे निशान मिले । वन अधिकारियों को उसके मौत के पीछे किसी बाघ या बाघिन की आपसी लड़ाई होने की संभावना जताई जा रही है, या फिर किसी बाघ से बाघिन अपने नर शावक की रक्षा के दौरान गंभीर रूप से घायल होने पर मौत हुई हो। बाघिन का लगभग 50 किलो वजन पाया गया। इस संबंध में प्रखण्ड बगहा दो पशु अस्पताल के पशु चिकित्सक एसबी रंजन ने बताया कि मृत बाघिन की लाश में गर्दन और पेट आदि हिस्सों पर नाखून के निशान मिले है। उसके शरीर में खून भी काफी कम मात्रा में मौजूद पाया गया। इस बाबत वीटीआर वन प्रमंडल एक के उप निदेशक सह डीएफओ अंबरीश कुमार मल्ल ने बताया कि मंगलवार की संध्या में बाघिन मृत पायी गयी,उस बाघिन की मौत किसी दूसरे बाघ या बाघिन के हमले की आशंका हैं, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गयी,इस वजह से उसकी मौत हो गयी हैं