बगहा(प.चं.) :: सांस्कृतिक कार्यक्रम में मध्य विo पचरुखा के छात्रों ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

 








बगहा(प.च.), बिहार। बगहा अनुमंडल प्रशासन द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यालय के विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण थीम पर गाना ”ना काटो मुझे बड़ा दु:खता है” एवं उस पर भावपूर्ण अभिनय की प्रस्तुति हेतु शिक्षक सुनिल कुमार एवं सहयोगी शिक्षक शक्ति प्रकाश द्वारा उनका मार्गदर्शन किया गया।
छात्रा ममता कुमारी द्वारा गाए गीत एवं विद्यार्थियों द्वार दी गई शानदार प्रस्तुति से दर्शक दीर्घा के साथ साथ समाज में पर्यावरण संरक्षण का संदेश गया।
निर्णायक मंडल, उपस्थित दर्शक द्वारा कार्यक्रम की सराहना की गई। वहीं शिक्षक सुनिल कुमार, शक्ति प्रकाश ने कहा कि यदि विद्यार्थियों को उचित मार्गदर्शन एवं प्लेटफॉर्म मिले तो उनकी प्रतिभा में निखार के साथ सफलता मिलती है। प्रधानाध्यापक उमेश साह ने विद्यार्थियों व शिक्षक के परिश्रम को सफल बताते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दिया।
कार्यक्रम में ममता कुमारी, संध्या कुमारी, उजाला कुमारी, कविता कुमारी, कृष्णावती कुमारी, शीतल कुमारी, निशा कुमारी, रामायण कुमार, निकेस कुमार, राहुल कुमार, साहिल खातून, महिमा कुमारी, ज्योति कुमारी, गुड़िया कुमारी, शहनाज खातून, नाहिद खातून, श्रीमती कुमारी, शम्मा खातून, रोशनी कुमारी, सहाना खातून, चांदनी कुमारी, जैबुन खातून, नंदनी कुमारी आदि विद्यार्थियों ने अपने कला का प्रदर्शन किया। मौके पर प्रधानाध्यापक उमेश प्रसाद साह, सुनिल कुमार, अभिमन्यु कुमार, महेश कुमार, नरेंद्र पाण्डेय, शक्ति प्रकाश आदि उपस्थित रहे।








Popular posts
कुशीनगर :: महिला फुटबाल प्रतियोगिता का पहला मैच मैरवां व सिवान के बीच खेला गया, सिवान की टीम 3-1 से बिजयी हुई
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: चोरों ने घर व साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान उड़ाए, मुकदमा दर्ज
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: ऐतिहासिक शिक्षक आंदोलन का अपमानजनक एवम दुःखद अंत : प्रो रणजीत
Image
कुशीनगर :: भूमि के झगड़े को लेकर एक अधेड़ को पीटकर उतारा मौत के घाट, केस दर्ज, चार हिरासत में
मिर्जापुर :: पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद ने अपने कार्यकर्ताओं से घर पर हीं किया बुद्ध पूर्णिमा मनाने की अपील
Image