बेतिया(प.चं.) :: महाराजा स्टेडियम में मनाया जायेगा गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह

शहाबुद्दीन अहमद, बेतिया(प.चं.), बिहार। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह स्थानीय महाराजा स्टेडियम में मनाया जायेगा। मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा 9.00 बजे पूर्वाह्न झंडोत्तोलन किया जायेगा एवं परेड का निरीक्षण किया जायेगा। जिलाधिकारी द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेने हेतु खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण, मंत्री, बिहार-सह-जिला प्रभारी मंत्री, मदन सहनी को आमंत्रण पत्र भेजने हेतु निदेश दिया गया है।


जिलाधिकारी, डाॅ0 निलेश रामचंद्र देवरे ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर विभिन्न विभागों, कार्यालयों द्वारा विकास कार्यक्रमों की झांकी भी निकाली जायेगी। इसके साथ ही प्रशासन एवं नागरिक के बीच फैंसी क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जायेगा। वे 03 जनवरी 2020 को समाहरणालय सभाकक्ष में 26 जनवरी 2020 को गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन के संदर्भ में आयोजित समीक्षात्मक बैठक में अधिकारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्य समारोह स्थल महाराजा स्टेडियम में झण्डोत्तोलन पूर्वाह्न 9.00 बजे होगा। वहीं पूर्वाह्न 10.30 बजे सहारणालय परिसर में, पूर्वाह्न 10.35 बजे विकास भवन परिसर में, पूर्वाह्न 10.40 बजे पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में, पूर्वाह्न 10.45 बजे जिला परिषद कार्यालय में, पूर्वाह्न 10.50 बजे अनुमंडल कार्यालय परिसर में, पूर्वाह्न 11.00 बजे होमगार्ड कार्यालय परिसर, पूर्वाह्न 11.10 बजे आरक्षी केन्द्र, बेतिया एवं पूर्वाह्न 11.40 बजे महादलित टोलों में झण्डोत्तोलन किया जायेगा। जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने प्रखंड के महादलित टोलों में झण्डोत्तोलन की तैयारी से संबंधित बैठक कर वरिष्ठ व्यक्ति का चयन झण्डोत्तोलन कराने हेतु सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि इस कार्य में महिलाओं को प्रथम वरियता दी जानी है। महादलित टोलों में होने वाले झण्डोत्तोलन समारोह में महादलित टोले के दृष्टिदोष व्यक्ति को निःशुल्क चश्मा का भी वितरण करने हेतु सिविल सर्जन सहित अन्य संबंधित पदाधिकारियों को निदेशित किया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर विभिन्न विभागों/कार्यालयों द्वारा विकास कार्यक्रमों, जल-जीवन-हरियाली, नशामुक्ति आदि की झांकी निकाली जायेगी। इसमें जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, सर्व शिक्षा अभियान, कृषि, स्वास्थ्य, उत्पाद विभाग, जीविका, परिवहन, जनसम्पर्क, बाल संरक्षण, वन, समेकित बाल विकास परियोजना, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, निर्वाचन आदि विभाग/कार्यालय द्वारा झांकी निकाली जायेगी। गणतंत्र दिवस परेड का पूर्वाभ्यास 15 से 24 जनवरी 2019 तक किया जायेगा। जिसमें डीएम एवं एसपी भी शामिल होंगे। गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक फैन्सी क्रिकेट मैच का आयोजन करने का भी निर्णय लिया गया है। इस अवसर पर अपर समाहर्ता, नंदकिशोर साह, अपर समाहर्ता (विभागीय जांच), हरिनारायण पासवान, उप विकास आयुक्त, रवीन्द्र नाथ प्रसाद सिंह, निदेशक, डीआरडीए, राजेश कुमार, जिला मत्स्य पदाधिकारी, मनीष श्रीवास्तव, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, आईसीडीएस, उत्पाद अधीक्षक, एसडीएम, बेतिया सदर, उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।