डेस्क, कुशीनगर। आदर्श संस्कृत विद्यालय शिक्षक समिति उप्र के तत्वधान में कुशीनगर जिला ईकाई के जिलाध्यक्ष विजय कुमार शास्त्री के नेतृत्व में सभी पदाधिकारियों के साथ जिला विद्यालय निरीक्षक उदय प्रकाश मिश्र से मिलकर उन्हें बुकें भेंट की तथा उन्हें आंग्ल नवर्ष 2020 की हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई दी गई। इस दौरान उनके कार्यो की भी प्रशंसा की, इस अवसर परअवधेश तिवारी शास्त्री , गोदेनाथ तिवारी जिलामंत्री, नंदकिशोर द्विवेदी , शिवप्रताप द्विवेदी, दिवाकर शर्मा ,धनंजय पांडेय ,धीरेन्दू कुमार शुक्ल , विकास सिह , पंकज पांडेय इत्यादि शिक्षक व पदाधिकारी मौजूद रहे।
कुशीनगर :: जिला विधालय निरीक्षक से मिलकर संस्कृत शिक्षकों का प्रतिनिधि मंडल ने नव बर्ष की दी बधाई