मिर्जापुर :: नहर सफाई के उपरांत क्षेत्र के विधायक व 5 कृषकों से लेना होगा प्रमाण पत्र, नहरों की सफाई का कराएं ड्रोन कैमरे से रिकॉर्डिंग :: जिलाधिकारी

अन्नपूर्णा श्रीवास्तव, मिर्जापुर। जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने सिंचाई विभाग के सभी प्रखंड के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कराए जा रहे व कराए गए नहरों की सफाई का ड्रोन कैमरे से रिकॉर्डिंग कराएं तथा उसकी फोटोग्राफ 2 दिन के अंदर उपलब्ध कराएं।


जिलाधिकारी १० जनवरी को कलेक्ट्रेट सभागार में सिंचाई विभाग के सभी प्रखंड के अधिकारियों के साथ बैठक कर उक्त निर्देश दिए तथा नहरों की सफाई के बारे में समीक्षा की। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि अक्सर नहरों की सफाई को लेकर शिकायतें प्राप्त होती रहती हैं कि नहरों की सफाई के पूर्व एवं सफाई कराने के बाद की फोटोग्राफी कराएं तथा ड्रोन कैमरे से उसकी रिकॉर्डिंग भी करा कर 2 दिन के अंदर प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि रिकॉर्डिंग व फोटोग्राफी कराने के बाद ही नहरों को संचालित किया जाए। इस दौरान मिर्जापुर कैनाल डिवीजन के अधिशासी अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके द्वारा 47 नहरों की सफाई कराई गई है जिसका फोटोग्राफ उपलब्ध करवा दिया गया है, इसी प्रकार सिरसी डिवीजन के द्वारा 116 नहरों के सापेक्ष अट्ठासी नहरों की सफाई कराई गई जिसमें 72 माइनर एवं 16 रजवाहा है जिसका फोटोग्राफ बैठक में उपलब्ध कराया गया।


बैठक में ज्ञानपुर नहर प्रखंड भदोही के द्वारा बताया गया कि उनके क्षेत्र के दो में एक नहर की सफाई कराई गई।अधिशासी अभियंता सिरसी खंड चुनार के द्वारा जानकारी दी गई कि 87 नहरों के सापेक्ष 82 की सफाई कराई गई इसी प्रकार लघु डाल मिर्जापुर के द्वारा 27 नहर के सापेक्ष 27 की सफाई करा दी गई है, मूसा खंड के द्वारा 14 नहरों की सफाई कराई गई l जिलाधिकारी ने कहा कि जिस क्षेत्र में नहरों की सफाई कराई गई हैं उस क्षेत्र के संबंधित मा0विधायक व क्षेत्र के स्थानीय 5 कृषकों के द्वारा नहर की सफाई का प्रमाण पत्र भी प्राप्त किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रमाण पत्र प्राप्त होने के बाद ही नहरों की सफाई का भुगतान किया जाएगा। इस अवसर पर अधिशासी अभियंता कैनाल डिवीजन, सिरसी डिवीजन, ज्ञानपुर नगर प्रखंड, सिरसी प्रखंड, व मूसा खंड नारायnपुर के अधिकारी उपस्थित रहे।


Popular posts
बेतिया(प.चं.) :: समय पर राशन नही मिलने से उपभोक्ता परेशान, उपभोक्ताओं ने डीलर पर लगाया कम तौलने का आरोप, प्रखंड विकाश पदाधिकारी ने किया जांच, डीलर को लगाई कड़ी फटकार
Image
कुशीनगर :: रिपोर्ट के बारे में पूछने गए गुण्डागर्दी करते हुए डाक्टर ने परिजन को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, मुकदमा नहीं हुआ दर्ज, पीड़ित हुआ न्याय से वंचित
Image
कुशीनगर :: डीप्टी कमिश्नर इन्कम टेक्स कानपुर ने कान्हा फाईनेंन्सियल एडवाइजर एण्ड इन्फ्राटेक का किया शुभारंभ
Image
वाल्मीकिनगर(प.च.) :: पौष पूर्णिमा के पावन अवसर पर स्वरांजलि सेवा संस्थान द्वारा 69 वीं नारायणी गंडकी महाआरती कार्यक्रम का किया गया आयोजन
Image
कुशीनगर :: महिला फुटबाल प्रतियोगिता का पहला मैच मैरवां व सिवान के बीच खेला गया, सिवान की टीम 3-1 से बिजयी हुई
Image