मीर्जापुर :: राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में पहले सेमी फाइनल में सुरियावां ने चंदौली को हराकर फाइनल में किया प्रवेश

विश्नाथ श्रीवास्तव/अन्नपूर्णा श्रीवास्तव, मीर्जापुर/भदोही।  सुरियावां क्षेत्र के मेढ़ी मैदान पर तेजधर ब्रह्मबाबा खेल समिति द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में शनिवार को किंग्स इलेवन सुरियावां व चन्दौली की टीम के बीच मैच खेला गया। किंग्स इलेवन सुरियावां के कैप्टन आशीष सिंह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।पहले बल्लेबाजी करते हुए सुरियावां की टीम ने निर्धारित 25 ओवरों में छः विकेट पर 256 रन बनाए। सुरियावां के बल्लेबाज सन्दीप भारतीया ने 57 गेंदों पर नौ चैके सात छक्के की मदद से शानदार 110 रनों की शतकीय पारी खेली। दूसरे बल्लेबाज तेजस्वी जायसवाल ने 52 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। अन्य बल्लेबाज राहुल ने 24 तथा राजा ने 14 रन बनाए। चन्दौली की ओर से गेंदबाजी करते हुए विजय ने 39 रन देकर 4 विकेट एसार्थक व रोहित चैहान को एक एक विकेट मिले। जवाब में खेलने उतरी चंदौली 25 ओवर में 6 विकेट पर 203 रन ही बना पाई। चंदौली की ओर से कमल कांत ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए रवि मौर्या ने 37 रनएप्रतीक ने 13 रनएसम्राट ने 12 रनों का योगदान दिया। सुरियावां के गेंदबाज अंकित, मोहम्मद उमर और रामचंद्र यादव को दो-दो विकेट मिले। इस तरह किंग्स इलेवन सुरियावा ने चंदौली को 53 रनों से पीट कर फाइनल में जगह बनाई।सुरियावां के शतक वीर संदीप भारती को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। इसके पूर्व मैच के विशिष्ट अतिथि प्रधान अजित यादव व संतोष यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इस मौके पर महाराष्ट्र से आये उत्तर भारतीय नेता डाक्टर मनोज दूबे ने स्टेडियम निर्माण में आ रही बाधा को दूर कर शासन से मिलकर दूर करने का प्रयास करेंगे।आयोजन समिति के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, सचिव अमरसिंह, अभयराज सिंह, विनोद यादव, राजमणि पांडेय, दिनेश यादव, नंदलाल गुप्ता, जे पी सिंह, परमेन्द्र गौतम, राजकुमार व सरोज आदि लोगों ने मैच को सम्पन्न कराया। इहीं 2 फरवरी को दूसरा सेमीफाइनल लक्ष्मी हॉस्पिटल वाराणसी व निगोह जौनपुर के बीच खेला जाएगा। उसके तुरंत बाद विजेता टीम व किंग्स इलेवन सुरियावां के बीच खेला जाएगा। इस बीच रंगारंग कार्यक्रम व कई फिल्मी हस्तियां मैच के दरम्यान रहेंगें।