पटना :: बिहार विधानसभा से जातीय आधार पर जनगणना कराने का प्रस्ताव पास

विजय कुमार शर्मा, बिहार, पटना। बिहार में जातीय आधार पर जनगणना होगी .इस संबंध में आज बिहार विधानसभा से प्रस्ताव पास हुआ है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सदन में प्रस्ताव रखा जिसके बाद बिहार विधानसभा ने जातीय आधार पर जनगणना कराने को लेकर प्रस्ताव पास किया। अब 2021 में कास्ट के आधार पर जनगणना का प्रस्ताव पास किया गया है।


इसके पहले मंगलवार को बिहार विधानसभा से बिहार में एनआरसी लागू नहीं किए जाने का प्रस्ताव सदन से पास कराया गया था।विधानसभा से अचानक एनआरसी का प्रस्ताव पास कराए जाने के बाद बिहार की राजनीति में चर्चाओं का बाजार गर्म है। सदन से एनआरसी लागू नहीं कराने का प्रस्ताव पास होने के बाद बीजेपी जहां औंधे मुंह गिरी है।वहीं तेजस्वी और सीएम नीतीश के बीच जो तल्खी दिख रही थी उसमें कमी आई है। पिछले दो दिनों में दोनों नेताओं के बीच दो बार मुलाकात हो चुकी है। अब नीतीश कुमार ने जातीय आधार पर जनगणना कराए जाने का प्रस्ताव सदन पास करा कर बड़ा राजनीतिक चाल चला है।