बेतिया(प.चं.) :: समय पर राशन नही मिलने से उपभोक्ता परेशान, उपभोक्ताओं ने डीलर पर लगाया कम तौलने का आरोप, प्रखंड विकाश पदाधिकारी ने किया जांच, डीलर को लगाई कड़ी फटकार

विजय कुमार शर्मा, कुशीनगर केसरी, बेतिया(प.चं.), बिहार। मझौलिया प्रखंड के हरपुर गढ़वा पंचायत में जनवितरण दुकानदारों की मनमानी से उपभोक्ताओं में काफी आक्रोश है। उपभोक्ताओं का कहना है की डीलर अंत्योदय कार्ड पर राशन नही दे रहे है और किसी अन्य कार्ड पर राशन दे भी रहे है तो कम तौलकर दे रहे है।उपभोक्ताओं ने कहा कि हमने इसकी शिकायत मुखिया सजदा तबस्सुम से किये तो त्वरित कार्यवाही करते हुए इसकी सूचना उन्होंने प्रखंड विकाश पदाधिकारी चंदन कुमार को दी। सूचना पाते ही बीडीओ हरपुर गढ़वा पहुच कर जनवितरण दुकानों की जांच की जांच के दौरान कई अनियमितायेंं उजागर हुई। जिसपर कड़ी फटकार लगाते हुए बीडीओ ने जनवितरण दुकानदारों से अबिलम्ब मानक के अनुरूप राशन वितरण करने का आदेश दिया साथ ही चेताया कि गड़बड़ी की शिकायत मिलते ही उनकी अनुज्ञप्ति रद्द कर दीं जाएगी। गौरतलब है कि जाँच के दौरान मुस्तकीम मियां और सकील मिया के स्टॉक पंजी में अनियमितता मिली थी। जिसपर बरसते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन कुमार ने पूरा पूरा राशन वितरण करने का आदेश दिया तथा उपभोक्ताओं से कहा कि अगर डीलर मानक के अनरूप राशन नही देते है तो तुरंत सूचित करें इनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। जांच के दौरान प्रखंडकर्मी विकाश कुमार पांडे , गजेंद्र चौबे आदि उपस्थित रहे।


Popular posts
कुशीनगर :: रिपोर्ट के बारे में पूछने गए गुण्डागर्दी करते हुए डाक्टर ने परिजन को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, मुकदमा नहीं हुआ दर्ज, पीड़ित हुआ न्याय से वंचित
Image
कुशीनगर :: डीप्टी कमिश्नर इन्कम टेक्स कानपुर ने कान्हा फाईनेंन्सियल एडवाइजर एण्ड इन्फ्राटेक का किया शुभारंभ
Image
वाल्मीकिनगर(प.च.) :: पौष पूर्णिमा के पावन अवसर पर स्वरांजलि सेवा संस्थान द्वारा 69 वीं नारायणी गंडकी महाआरती कार्यक्रम का किया गया आयोजन
Image
कुशीनगर :: महिला फुटबाल प्रतियोगिता का पहला मैच मैरवां व सिवान के बीच खेला गया, सिवान की टीम 3-1 से बिजयी हुई
Image